---विज्ञापन---

Rajasthan: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, रिजू झुनझुनवाला ने छोड़ा पार्टी का दामन

जयपुर: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा जारी है लेकिन इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस की पूर्व मंत्री बीना काक के दामाद व भीलवाड़ा के उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे 2019 में अजमेर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हों हार […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Dec 8, 2022 05:00
Share :

जयपुर: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा जारी है लेकिन इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस की पूर्व मंत्री बीना काक के दामाद व भीलवाड़ा के उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे 2019 में अजमेर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हों हार का सामना करना पड़ा था।

पूर्व मंत्री रिजू झुनझुनवाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना इस्तीफा शेयर किया। उन्होंने इस इस्तीफे को  बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खड़गे को भेजा है। अपनी पोस्ट में झुनझुनवाला ने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी टैग किया है।

---विज्ञापन---

2019 में लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव

अपने इस्तीफे में रिजू झुनझुनवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2019 में मुझे अजमेर से लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का एक शानदार अवसर दिया गया था। मैंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की सेवा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन व्यर्थ। आने वाले समय में पूरे जोश के साथ राजस्थान के लोगों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, मैं पार्टी के माध्यम से इस मिशन के प्रति कोई मूल्य जोड़ने में असमर्थ हूं।

इस्तीफे में किया इन बातों का जिक्र

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जो मेरे लिए एक पिता समान रहे हैं और सचिन पायलट का जिन्होंने मुझे समर्थन दिया और विश्वास करके यह अवसर प्रदान किया, इसके लिए मैं दोनों का आभारी रहूंगा। राजस्थान का सौभाग्य है कि उनके जैसा नेता मिला। उनके साथ जुड़े सभी लोगों को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद, हमारा बंधन हमेशा बना रहेगा।

---विज्ञापन---

झुनझुनवाला ने कहा कि वे अपने फाउंडेशन के जरिए भीलवाड़ा-अजमेर के लोगों के लिए जो कुछ भी अच्छा कर सकते हैं, उसके लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। पार्टी या विचारधारा की परवाह किए बिना किसी भी अच्छे काम के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Dec 07, 2022 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें