Jaipur: राजस्थान विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक के बीच हंगामा कर रहे छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाईं। विश्वविद्यालय में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर सचिवालय तक पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को वहां से खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय में मूलभूत समस्याओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे छात्र
पुलिस ने मनु दाधीच, भरत भूषण समेत कई छात्रों को हिरासत में लिया है। एबीवीपी के छात्रों के साथ एनएसयूआई के छात्रों ने भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। एनएसयूआई की ओर से महेश चौधरी और राजेंद्र गौरा समेत कई छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। इससे नाराज छात्र पुलिस से उलझ गए। लाठीचार्ज में राजेंद्र गोरा को गंभीर चोटें आई है। फिलहाल दोनों ही संगठनों के नेता सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। वहीं मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है।
बैठक में 40 प्रस्तावों पर होनी है चर्चा
बता दें कि विश्वविद्यालय में एक साल के लंबे अंतराल के बाद बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विधायक अमीन कागजी और गोपाल मीणा भी पहुंचे। इसके बाद बैठक शुरू ही हुई थी तभी ये हंगामा होने लगा। इस बैठक में कुल 40 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होनी है। इससे पहले 5 मई 2022 को जनरल सिंडिकेट बैठक आयोजित की गई थी।