Jaipur News: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की। यादव ने पीटीआई, स्कूल व्याख्याता, लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा समेत कई अन्य परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज आरपीएससी अध्यक्ष से मुलाकात करके स्कूल व्याख्याता, सेंकड ग्रेड भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करवाएंगे।
सीएम को सौंपा था ज्ञापन
बता दें कि इससे पहले रविवार को उपेन यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम गहलोत से मुलाकात की। उपेन यादव ने सीएम गहलोत को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। प्रतिनिधिमंडल ने करीब 40 मिनट तक सीएम से मुलाकात की थी।
सीएम ने सभी मांगों पर आश्वासन देते हुए भर्ती प्रक्रियाओं को तेज गति से करवाने का भरोसा दिया था। सीएम ने प्रक्रियाधीन भर्तियों को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरी करने तथा बजट में घोषणा की गई एक लाख भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जल्द जारी करने का आश्वासन दिया।
करीब आधे घंटे तक हुई मुलाकात
उपेन यादव ने बताया कि करीब 40 मिनट तक मुख्यमंत्री जी से हुई प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। युवा बेरोजगारों की अधिकतर मांगों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। सीएम गहलोत ने आने वाले दिनों में भर्ती प्रक्रियाओं को तेज गति से करवाने का भरोसा दिया। प्रक्रियाधीन भर्तियों को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरी करने तथा बजट में घोषणा की गई एक लाख भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी विभाग वाइज जल्द से जल्द जारी करने का आश्वासन दिया है।