Jaipur News: राजस्थान में 81 विधायकों के इस्तीफे को लेकर हुआ विवाद अब बढ़ता जा रहा है। राजेंद्र राठौड़ की याचिका पर कोर्ट में हुई सुनवाई में विधानसभा सचिव ने कहा कि विधायकों ने दबाव में इस्तीफे दिए थे। सचिव के कोर्ट में दिए इस बयान के बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। इसको लेकर बीजेपी ने छः मंत्रियों और (Jaipur News) विधायकों के खिलाफ विधानसभा सचिव को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
बीजेपी ने उन सभी मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया है जिन्होंने 25 सितंबर को स्पीकर के सामने पेश होकर विधायकों के इस्तीफे दिए थे।
और पढ़िए –UP MLC चुनावः BJP के जयपाल सिंह लगातार तीसरी बार चुनाव जीते, 1986 से इस सीट पर भाजपा का कब्जा
इनके खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
साथ ही भाजपा विधायक श्री वासुदेव देवनानी ने श्री रामलाल जाट के विरुद्ध, श्रीमती अनिता भदेल ने श्री महेन्द्र चौधरी के विरुद्ध, श्री जोगेश्वर गर्ग ने श्री रफीक खान के विरुद्ध, श्री अशोक लाहोटी ने श्री शांति धारीवाल के विरुद्ध तथा श्री रामलाल शर्मा ने श्री महेश जोशी के विरुद्ध (2/3) pic.twitter.com/sqVP0nZ1zY
---विज्ञापन---— Rajendra Rathore (Modi Ka Parivar) (@Rajendra4BJP) February 2, 2023
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सौंपा है। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने और मंत्री महेश जोशी के खिलाफ रामलाल शर्मा ने विशेषाधिकार हनन को नोटिस दिया है।
बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने मंत्री रामलाल जाट, अनिता भदेल ने सरकारी उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी और जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायक रफीक खान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन को नोटिस दिया है।
और पढ़िए –Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना के खिलाफ CM खट्टर, कहा- दिवालिया हो जाएगा भारत
75 विधायकों के विशेषाधिकार का किया हनन
बीजेपी ने सचिव को नोटिस देते हुए कहा कि स्पीकर के सामने पेश होकर छः मंत्री-विधायकों ने बाकी 75 विधायकों पर इस्तीफे देने का दबाव बनाया जो कि विधायक के विशेषाधिकार का सीधा हनन है। बता दें कि अभी संयम लोढ़ा के विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस मामले पर विधानसभा में स्पीकर और राजेंद्र राठौड़ के बीच बहस भी हो चुकी है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By