Jaipur News: राजस्थान में गुरूवार को बड़ी राजनीतिक हलचल हुई। बीजेपी हाईकमान ने सतीश पुनिया को अध्यक्ष पद से हटाकर चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को नया अध्यक्ष बना दिया। इसके बाद जाट महासभा की ओर से प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन पर पूनिया बोले- वे भाजपा कार्यकर्ता नहीं
जयपुर भाजपा कार्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा- मेरा 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। नए अध्यक्ष पार्टी को और आगे ले जाएंगे। जो लोग भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वह भाजपा कार्यकर्ता नहीं हैं।
भाजपा सभी समाज की पार्टी है। यहाँ अध्यक्ष किसी जाति का नहीं पार्टी कार्यकर्ता होता है। मेरा ३ वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका, नये अध्यक्ष पार्टी को और आगे ले जाएँगे। जो लोग भी भाजपा कार्यालय प्रदर्शन कर रहे हैं वह भाजपा कार्यकर्ता नहीं हैं।
– @DrSatishPoonia जी— Office of Dr. Satish Poonia (@OfficeOfDrSP) March 23, 2023
---विज्ञापन---
बीजेपी को जड़ से मिटा देंगे
जाट महासभा ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन बार के चुनाव में देशभर के जाट बीजेपी को जड़ से मिटा देंगे। इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप देवा ने कहा कि जिस तरह जाट नेता पुनिया को हटाया गया है इससे पूरे समाज में नाराजगी है। ये न केवल पुनिया का अपमान है, बल्कि पूरे जाट समाज का अपमान है। पार्टी का यह निर्णय पूरी गलत है। जिसे जाट समाज किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगा।
जाट विरोधी है केंद्र सरकार
उन्होंने आगे कहा कि आज पार्टी के फैसले से समाज का हर युवा आक्रोशित है। ऐसे में जरूरत पड़ी तो हम किसी भी स्तर पर जाएंगे। लेकिन बीजेपी को सबक सिखाएंगे। बीजेपी ने सतीश पुनिया की राजनीतिक हत्या की है। चुनाव से पहले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। केंद्र सरकार जाट विरोधी है। मोदी सरकार लगातार जाटों की उपेक्षा कर रही है। बीजेपी इस गलतफहमी ना रहे कि पूनिया अकेले हैं। पूरा जाट समाज पूनिया के साथ खड़ा है।