---विज्ञापन---

Jaipur News: हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के हैल्थ स्क्रीनिंग कैंप का हुआ समापन, 486 बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच

Jaipur News: प्रदेश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा विभाग की मोबाइल हेल्थ टीमों द्वारा हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए आयोजित किए गए कैंप का रविवार को समापन हो गया। यह कैंप राज्य स्तर पर श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया। जयपुर में महावीर मार्ग, सी-स्कीम स्थित श्री महावीर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 1, 2023 07:52
Share :
Jaipur News

Jaipur News: प्रदेश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा विभाग की मोबाइल हेल्थ टीमों द्वारा हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए आयोजित किए गए कैंप का रविवार को समापन हो गया। यह कैंप राज्य स्तर पर श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया।

जयपुर में महावीर मार्ग, सी-स्कीम स्थित श्री महावीर कॉलेज में आयोजित हुए इस कैंप में 486 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं इनमें से 324 बच्चों को हार्ट सर्जरी के लिए चयनित किया गया है। रविवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक डॉ रघु शर्मा, मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा व संबंधित अधिकारीगण ने कैंप स्थल  पहुंच कर कैम्प गतिविधियों का अवलोकन किया।

---विज्ञापन---

162 बच्चों का किया जाएगा निशुल्क उपचार

मिशन निदेशक एनएचएम ने बताया कि एनएचएम राजस्थान द्वारा आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल टीमों द्वारा प्रदेश भर से चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर स्क्रीनिंग हेतु पंजीकृत हुए हार्ट सम्बंधित रोग से ग्रसित 486 बच्चों में से 324 बच्चों का श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात के द्वारा निशुल्क सर्जरी उपचार किया जाएगा। इस दौरान 162 बच्चों को आवश्यक उपचार निशुल्क किया जाएगा।

हृदय रोग से संबंधित बच्चों को किया गया चिन्हित

शर्मा ने बताया कि एनएचएम के अंतगर्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीमों द्वारा प्रदेश के राजकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर जन्म से 19 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच में लगभग 500 बच्चे हृदय संबंधित विभिन्न समस्याओं से ग्रसित चिह्नित किये गये हैं। जिनकी राज्यस्तर पर पुनः गहन जांच कर आवश्यक उपचार व परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जरूरी बच्चों का निशुल्क आपरेशन कर नवजीवन दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

जिला प्रशासन का जताया आभार

शर्मा ने दो दिवसीय राज्य स्तरीय हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप आयोजन के लिए श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात के पदाधिकारियों, चिकित्सगणों, स्वास्थ्यकर्मियों और कैम्प में खानपान व अन्य सुविधाओं में सहयोग करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने विभिन्न जिलों से 47 वातानुकूलित वाहनों में लाभार्थी बच्चों को जयपुर तक लाने व वापिस उनके गंतव्य तक पहुचाने की व्यवस्थाओं के लिये जिला प्रशासन और चिकित्सा अधिकारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: May 01, 2023 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें