---विज्ञापन---

राजस्थान

जयपुर में 13 लोगों की कैसे हुई मौत? हादसे की आंखों देखी, कुछ ही सेकंड में मलबे में बदल गई सड़क

Jaipur Dumper Accident Eye witness:जयपुर की सड़क पर आज सुबह मौत दौड़ी… और वो भी डंपर के पहियों पर. हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर हुआ ये हादसा… जिसने कुछ ही मिनटों में 13 लोगों की ज़िंदगियां छीन लीं, जबकि कई लोगों को रौंदकर घायल कर दिया. 20 से भी ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार वाला यह अनियंत्रित डंपर गुजरा, जिसके चलते इंसानों के साथ कार, ऑटो और बाइक, सब मलबे में तब्दील हो गए. तेज़ रफ्तार, लापरवाही और सिस्टम की. ढिलाई ने मिलकर आज फिर एक बार साबित कर दिया… कि सड़कों पर सबसे सस्ती चीज़ शायद “ज़िंदगी” ही है.

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 3, 2025 20:54
jaipur dumper accident

Jaipur Dumper Accident Eye witness: राजधानी जयपुर की सुबह थी… रोज़ की तरह लोग अपने काम पर निकल रहे थे. दोपहर को व्यस्ततम लोहामंडी रोड पर ट्रैफिक चल रहा था… तभी सामने से आया एक डंपर. तेज़ रफ्तार में… अनियंत्रित…पहले एक कार को टक्कर मारी — फिर पलट गया. और उसके नीचे दब गए तीन और वाहन — एक ऑटो, एक बाइक और दूसरी कार. इनसे बचने के लिए डंपर चालक ने रफ्तार बढ़ाई ताकि लोगों के हाथ ना आ सके और उसके बाद जो कुछ लोगों ने देखा उसने सबको दहला दिया क्योंकि अपने सामने आने वाले सभी गाड़ियों और वाहन चालकों पैदल यात्रियों को कुचलते हुए यह डंपर सीधे लाशों के3 ढेर बिछाते हुए 14 नंबर मोड पर अजमेर दिल्ली हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई.

करीब 20 मिनट बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची

आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी करीब 20 मिनट बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल पहुंचते पहुंचते खबर आई 10 लोगों की मौत हो गई और जैसे-जैसे वक्त बिता रहा म्यूट का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की, जबकि आठ लोगों के गंभीर घायल होने की बात मानी साथ ही इस पूरे मामले की जांच के भी आदेश देने की बात अपनी सरकार की तरफ से कहीं. मंत्री खींवसर ने यह भी बताया कि हादसे की वजह क्या रही इसके कारणों की जांच चल रही है. यह भी पता किया जा रहा है कि ड्राइवर कितने नशे में था और आखिरकार इस हादसे की शुरुवाती वजह क्या रही.

जयपुर के विराट नगर का रहने वाला है ड्राइवर कल्याण

डंपर का ड्राइवर कल्याण मीना जयपुर के विराट नगर का रहने वाला है. वह भी डिवाइडर से टकराने के चलते बुरी तरह से जख्मी हो गया, जो अस्पताल में दाखिल है. सबसे पहले बैनाड़ रोड पर एक पेट्रोल पम्प के सामने उसकी गाड़ी की टक्कर हुई थी. चालक से कहासुनी भी हुई. उसके बाद अपने भारी डंपर को उसने रोंग साइड पर चलाया. 300 मीटर दूर तक जो भी गाड़ी सामने आई उसे ही कुचलता हुआ आगे बढ़ता रहा. उधर, सूचना मिलने पर पुलिस की तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जयपुर अजमेर हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद ट्रैफिक को सुचारु करने की कोशिश की गई.
जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय मित्तल ने न्यूज़ 24 से बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि ड्राइवर नशे में था और यह हादसा काफी बड़ा भी रहा क्योंकि एक आदमी को लगी टक्कर के बाद ड्राइवर इस कदर तेज गति से गाड़ी बनाने लगा कि एक के बाद एक कई गाड़ियों को कुचलते हुए आगे बढ़ता रहा.

कुछ ही सेकंड में सड़क मलबे में बदल गई…

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कुछ ही सेकंडों में सड़क मलबे में बदल गई… धूल का गुबार छटा तो दिखीं सिर्फ टूटी गाड़ियां, बिखरे शीशे और बेहोश पड़े लोग.मौत का ऐसा मंजर कि हर कोई सिहर उठा. हादसे को अंजाम देने वाली डंपर और उससे सबसे आखिर में दुर्घटना के कारण चकनाचूर होने वाली गाड़ी के मालिक के साथ- डंपर बहुत तेज़ चल रहा था… सड़क पर मोड़ था, लेकिन उसने ब्रेक ही नहीं मारी. कार को सीधा टक्कर मारी और खुद पलट गया. सबकुछ पलक झपकते हुआ. मेरी कार को आखिर में टक्कर मारने के बाद वह डंपर डिवाडर से टकरा गया.

पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कई बाइक, कार और ऑटो दोनों पूरी तरह मलबे में दब चुके थे. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे रफ्तार का कहर देखा जा सकता है. आलम यह था कि डंपर के नीचे भी कई गाड़िया दबी पड़ी थी. चकनाचूर हो चुकी गाड़ियों के लोहे के ढेर को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मुख्य सड़क पर लंबा जाम लग गया — पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग नाम की कोई चीज़ नहीं है.

First published on: Nov 03, 2025 08:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.