राजस्थान के जयपुर के करधनी थाना इलाके में एक डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। बैना रेलवे स्टेशन के पास शिव शक्ति विहार कॉलोनी में एक युवक ने अपनी दो महीने की गर्भवती पत्नी और विधवा बुआ की हथौड़ा मारकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।
बेटे पर भी जानलेवा हमला किया
करधनी थाना अधिकारी हवा सिंह ने बताया कि बेनाड स्टेशन के पास पंकज कुमावत पत्नी सुनीता कुमावत, विधवा बुआ मधु कुमावत और बेटे यांश के साथ रहता था। आरोपी ने सोमवार को दोपहर करीब 4 बजे हथौड़ा मारकर पत्नी और बुआ की हत्या कर दी। हत्या करने के दौरान उसका बेटा यांश कुमावत जाग गया। इसके बाद आरोपी ने बेटे पर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन उसने मौके से भागकर अपनी जान बचा ली। पत्नी और बुआ की हत्या करने के बाद आरोपी ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आर्थिक तंगी होने और घरेलू झगड़े की वजह से उठाया कदम
जानकारी के मुताबिक, आर्थिक तंगी और आए दिन हो रहे घरेलू झगड़े से तंग आकर पंकज कुमावत ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब मौके से भागकर पंकज का बेटा यांश बाहर आया और शोर मचाया। बच्चे की चीख सुनने के बाद पड़ोसी तुरंत उसके घर के पास पहुंचे और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
पड़ोसी जब घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चारों तरफ खून फैला था। दो महिलाओं की लाश नीचे पड़ी थी और पंकज फंदे से झूल रहा था। कॉलोनी के लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल में रखवा दिए हैं। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
बेटे यांश ने पुलिस को बताई ये बात
पुलिस को पूछताछ में यांश ने बताया कि वह टीवी देख रहा था तभी मम्मी की चीख सुनकर भागकर कमरे में गया। उसने देखा कि मम्मी फर्श पर पड़ी थी और पापा मार रहे थे। मम्मी के सिर से खून निकल रहा था। इसे देखकर वह चिल्लाने लगा तो पापा उसे मारने दौड़े। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंकज ऑटो चलाता था और फाइनेंस का भी काम करता था।