---विज्ञापन---

जयपुर के कारोबारी को कनाडा से मिली धमकी, गोल्डी बरार व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगे दो करोड़

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: मुंबईया अपराध की तर्ज पर अब जयपुर में भी अपराध होने लगे हैं। रंगदारी के लिए कारोबारियों के पास कॉल आने लगे हैं और वह भी इंटरनेशन नंबर से। दो करोड़ रुपए की मांग की गई है जयपुर के एक कारोबारी से वह भी सिर्फ 24 घंटे के अंदर। रुपए नहीं […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 26, 2022 16:51
Share :
Jaipur businessman receives threat
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: मुंबईया अपराध की तर्ज पर अब जयपुर में भी अपराध होने लगे हैं। रंगदारी के लिए कारोबारियों के पास कॉल आने लगे हैं और वह भी इंटरनेशन नंबर से। दो करोड़ रुपए की मांग की गई है जयपुर के एक कारोबारी से वह भी सिर्फ 24 घंटे के अंदर। रुपए नहीं देने पर बेटे को गोली मारने के लिए धमकी दी है।

इस धमकी बाद कारोबारी का परिवार डरा सहमा है और कोई भी सदस्य घर के बाहर पैर रखने को तैयार नहीं है। इस पूरी घटना के बाद बजाज नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला इसलिए संगीन है कि क्योंकि जिस नंबर से फोन आया है वह इंटरनेशनल नंबर है।

---विज्ञापन---

गैंगस्टर बोला- बिश्नोई ग्रुप से बोल रहा हूं

आपको बता दें बजाज नगर की वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी अशोक कुमार के पास यह फोन आया। वे अपने काम पर थे इस दौरान वाट्सएप कॉल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बड़ा गैंगस्टर बताया और कहा कि बिश्नोई ग्रुप से बोल रहा हूं। कहा कि कनाड़ा से कॉल कर रहा है। अशोक कुमार ने फोन काटने की कोशिश की तो फोन करने वाले ने धमकाया कि फोन मत काट देना नहीं तो परिवार को जिंदा नहीं छोड़ूंगा। उसके बाद करीब बारह मिनट तक बातचीत हुई।

रंगदारी नहीं भेजने पर जान से मारने की धमकी

इस बातचीत के दौरान फोन करने वाले गैंगस्टर ने कहा कि चौबीस घंटे में 2 करोड़ रुपए की रंगदारी भेज देना नहीं तो तेरे बेटे को गोली मार देंगे। अब परिवार सहमा हुआ है। फोन करने वाले ने अशोक कुमार को कहा कि फोन रिकॉर्ड भी कर लेना। मुझे किसी से कोई डर नहीं है। इस पूरी घटना के बाद अब पुलिस ने इंटरनेशनल नंबर से आए कॉल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि कनाड़ा से गोल्डी बरार का यह नंबर हो सकता है। पुलिस ने फोन किया तो फिलहाल नंबर बंद आ रहा है। जयपुर में इस तरह से विदेशी नंबरों से कॉल रंगदारी मांगने के चुनिंदा ही केस सामने आए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 26, 2022 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें