Jaipur: दौसा जिले की तहसील मण्डावर की ग्राम पंचायत हल्दैना में चल रहे महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांव के संग अभियान में स्थानीय निवासी श्रीमती मुंडी देवी को 10 योजनाओं में से 7 योजनाओं में पात्रतानुसार पंजीकृत किया गया। कैम्प में लाभार्थी एवं उसके परिवार के लिए खुशी के क्षण लेकर आया।
लाभार्थी परिजन का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनता की आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही जनकल्याणकारी सात योजनाओं का लाभ मिलने से मेरे और मेरे परिवार के भरण पोषण में सुगमता रहेगी।
शिवदत्त को मिला इन योजनाओं का लाभ
राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविरों में आमजन को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ मिल रहा है। शिविर में योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड प्राप्त कर लाभार्थी सरकार को दुआएं दे रहे हैं।
तहसील कार्यालय पदमपुर में आयोजित कैंप में 54 एलएनपी निवासी शिवदत्त ने अपना पंजीयन करवाया। पंजीयन के पश्चात शिविर प्रभारी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार पेंशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, कामधेनु पशुबीमा, कृषि बिजली बिल योजना के गारंटी कार्ड दिये।
शिवदत्त ने अपनी माता की वृद्धा पेंशन बढ़ाने पर राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही कैंप में कार्य कराने वाले सभी कर्मियों को भी धन्यवाद दिया।