---विज्ञापन---

राजस्थान

Video: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा, पटाखे की तरह फटे सिलेंडर, कई गाड़ियां जलकर राख

जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौजमाबाद के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें गैस सिलेंडर से लदे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई. टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे. धमाकों से 7-8 गाड़ियां और जल गईं. ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो चुका था.

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 8, 2025 22:46
जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा

7-8 अक्टूबर की देर रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिलेंडर भरे एक ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई. टक्कर होते ही ट्रक में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राईवर और कंडक्टर को वहां से भागने का मौका नहीं मिल पाया. दोनों गंभीर रूप से झुलस गये हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना मौजमाबाद के समीप की बताई जा रही है.घटना कि सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जब तक आग पर काबू पाया जाता,सिलेंडर से लदा ट्रक जलकर राख हो चुका था.

सिलेंडर भरे ट्रक में आग लगने से ब्लास्ट शुरू हो गए. पटाखे की तरह ट्रक पर लदे सिलेंडर फटने लगे. सामने आये वीडियो में धमाकों की आवाज को आसानी से सुना जा सकता है. गैस सिलेंडर वाले ट्रक में लगातार हो रहे ब्लास्ट के चलते 7-8 गाड़ियां और भी जल गईं.

घटना स्थल पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री

घटनास्थल पर मौजूद उपमुख्यमंत्री प्रेम बैरवा ने कहा कि दुर्घटना में कोई जनहानि नही हुई है. सबको बचा लिया गया है. ट्रक के ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, अवैध कट से मुड़ते वक्त ट्रेलर ने सिलेंडर से भरे ट्रक को टक्कर मारी और टक्कर लगते ही आग लग गई.

यहां देखें वीडियो

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. सीएम भजनलाल शर्मा ने X पर लिखा, “जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से कामना करता हूं.”

First published on: Oct 08, 2025 01:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.