Fire in Jaipur: राजधानी के बस्सी औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार शाम एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां और कई पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग इतना भीषण था कि दो किमी दूर से लपटें दिख रही थीं। आग से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस प्रथमदृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट मान रही है।
पुलिस के अनुसार शाम करीब 6 बजे के लगभग बस्सी रीको क्षेत्र में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से वहां पर मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई। आग को काबू करने के लिए बस्सी फायर स्टेशन सहित आसपास के फायर स्टेशन से मौके पर गाड़िया पहुंची। लेकिन गाड़िया मौके पर पहुंची तक तक आग विकराल रुप ले चुकी थी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आग बस्सी रिको में स्थित गोविन्द प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी। मौके पर पहुंची बस्सी थाना पुलिस और दमकलकर्मियों ने बताया कि इस आग में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग किस कारण से लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।
वहीं पुलिस अभी नुकसान हुए माल का आंकलन करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बस्सी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रियों को संचालन हो रहा है। अब पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि फैक्ट्री के पास फायर एनओसी थी या नहीं। पुलिस का कहना है कि वह अब पूरे इलाके में चल रही फैक्ट्रियों की फायर एनओसी की जांच करेगी और यहां पर आग बुझाने के उपकरण जांचेगी। जिससे की भविष्य में कभी भी इस तरह की कोई घटना हो तो उस पर तुरंत काबू पाया जा सकें।