Jaipur: राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों में मिल रहे लाभ से आमजन को हर माह हज़ारों रूपये की बचत हो रही है। 10 योजनाओं का लाभ पाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक संबल तो मिल ही रहा है, साथ ही सामाजिक सुरक्षा भी प्राप्त हो रही है। सोमवार शाम तक 1.71 करोड़ से ज्यादा परिवार इन कैम्पों से लाभान्वित हो चुके हैं, जबकि गांरटी कार्ड वितरण का आंकड़ा भी 7.39 करोड़ से अधिक का हो चुका है।
निशुल्क बिजली योजना में 91.22 लाख से अधिक पंजीयन
राजस्व विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 54.25 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 91.22 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 11.08 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 1.02 करोड़, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 65.70 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.32 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
चिरंजीवी योजना में 1.28 करोड़ से अधिक पंजीयन
इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 50.51 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 1.03 करोड़, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.28 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.28 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।