Independence Day 2023: हिंदुस्तान आज अपनी आजादी का उत्सव मना रहा है। राजस्थान में भी आज उत्साह के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने सुबह 9 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ध्वारोहण किया। ध्वजारोहण से पहले सीएम ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इससे पहले सीएम गहलोत ने सीएम आवास पर सुबह 7 बजे ध्वजारोहण किया। सीएम गहलोत ने इस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
राजभवन में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। वहीं प्रदेश के 50 में से 29 जिलों में मंत्रियों को ध्वाजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इन 29 जिलों में 15 नए बने जिले भी शामिल हैं। वहीं शेष बचे जिलों में DM और जिला पुलिस अधीक्षकों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण। https://t.co/uIf0Sy0zFz
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023
---विज्ञापन---
बड़ी चौपड़ में कांग्रेस-बीजेपी ने किया ध्वजारोहण
वहीं कांग्रेस और बीजेपी की ओर से बड़ी चैपड़ पर ध्वजारोहण किया गया। कांग्रेस की ओर से सुबह 8 बजे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक रफीक खान, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं सुबह 8ः30 बजे बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।