---विज्ञापन---

Rajasthan News: बीड़ी निर्माता के ठिकानों पर Income Tax की छापेमारी, करोड़ों की काली कमाई जब्त

Income Tax Raid : इनकम टैक्स (Income Tax) ने राजस्थान (Rajasthan) , एमपी (MP) और हैदराबाद (Hyderabad) सहित कई शहरों में एक साथ 25 ठिकानों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी शुरू की थी। जो आज पूरी हो गई। आईटी की टीम ने इस अभियान में 40 करोड़ रुपए की काली कमाई पकड़ने का दावा […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 14, 2023 17:38
Share :
IT Raid in Rajasthan

Income Tax Raid : इनकम टैक्स (Income Tax) ने राजस्थान (Rajasthan) , एमपी (MP) और हैदराबाद (Hyderabad) सहित कई शहरों में एक साथ 25 ठिकानों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी शुरू की थी। जो आज पूरी हो गई। आईटी की टीम ने इस अभियान में 40 करोड़ रुपए की काली कमाई पकड़ने का दावा किया है।

छापेमारी की कार्रवाई बीड़ी मेन्युफेक्चरिंग वाले कारोबारी और उसके सहयोगियों के यहां हुई हैं। एक डिस्ट्रीब्यूटर ने भी छापेमारी के दौरान 2 करोड़ की काली कमाई स्वीकार कर इस पर इनकम टैक्स देने की स्वीकृति दी है।

कैश में कर रहे थे कारोबार

राजस्थान के टोंक (Tonk) में बीड़ी निर्माता (Bidi Manufacturer) का ज्यादातर कामकाज कैश में हो रहा था। आयकर विभाग (Income Tax Department) के सूत्रों की माने तो ज्यादातर लेनदेन के रिकॉर्ड ही नहीं मिले। अफसरों ने कहा कि बीड़ी निर्माता ने 2 करोड़ की टैक्स चोरी करना स्वीकारा हैं। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स छापे मारी की कार्रवाई टोंक में बीड़ी मेन्युफेक्चरिंग और कारोबार से जुड़े ईद मोहम्मद निजामुद्दीन और उसके रिश्तेदारों, सहयोगी कारोबारियों के यहां की गई है। छापेमारी बीड़ी निर्माता, चांद, तलवार, विक्टोरिया नंबर 203, दो भाई नंबर-1 जैसे ब्रांडों के कारोबारी ठिकाने पर की गई है।

20 किलो सोना मिला

छापेमारी में आईटी अधिकारियों को 20 किलो सोना भी मिला हैं। जिसकी खरीद का कोई रिेकॉर्ड करदाता के पास नही मिला। छापेमारी में अधिकारियों को बड़ी सफलता प्रॉपर्टी में किए गए निवेश के कई दस्तावेज जब्त किए जाने से मिली है। इनकी लेजर बुक से डिटेल में जांच की जाएगी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इनमें से कुछ प्रॉपर्टी बेनामी नामों से भी खरीदी गई है।

First published on: Jan 14, 2023 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें