Rajasthan Deputy CM Diya Kumari in IIFA Awards 2025: देश की पिंक सिटी जयपुर में बीती रात आईफा अवार्ड 2025 समारोह (IIFA Awards 2025 Ceremony) आयोजित हुआ। इस समारोह में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शामिल हुई। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जयपुर के JECC में इस अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिल्म और टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। आईफा अवार्ड के जरिए राजस्थान के टूरिज्म, कला और संस्कृति को वर्ल्ड लेवल पर प्रमोट करने का मौका मिल रहा है।
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma attended the state-level women’s honour ceremony in Jaipur. Deputy CM Diya Kumari was also present at the event (08.03) pic.twitter.com/RlpFePcByq
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 9, 2025
फिल्म जगत को मिलेगा पूरा सहयोग
समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि फिल्म जगत से जुड़े लोग राजस्थान की धरती पर आएंगे तो उन्हें सरकार से पूरा सहयोग मिलेगा। फिर चाहे वो राज्य की बेहतरीन लोकेशन की बात हो, चाहे रेतीले धोरों की बात हो, महल-किलों की बात हो, हरे-भरे अभ्यारण की बात हो या फिर सपाट मैदानी और प्राचीन मंदिरों की बात हो, यहां उन्हें सब कुछ मिलेगा।
‘विकसित भारत’ में फिल्मों की भूमिका
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘विकसित भारत’ के निर्माण में फिल्म और टूरिज्म सेक्टर की खास भूमिका निभाएगा। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और युवाओं को रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे। इसके साथ दिया कुमारी ने समारोह में मौजूद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आश्वासन दिया कि राजस्थान को विकसित बनाने के लिए सिर्फ राज्य सरकार और पर्यटन विभाग ही नहीं, बल्कि राजस्थान के 8 करोड़ लोग कृत संकल्पित हैं।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: इन 5 जिलों में लू का अलर्ट; गर्म और उमस भरा रहेगा मौसम
हमेशा खुले हैं राजस्थान के दरवाजे
दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के दरवाजे हमेशा खुले हैं, बस जरूरत है यहां आकर तमाम संभावनाओं को मूर्त रूप देने की। इस काम में यह आईफा अवार्ड 2025 समारोह और इससे जुड़े हुए लोग बड़ी मदद कर सकते हैं। डिप्टी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और फिल्म जगत से जुड़े कई सितारे मौजूद रहे।