राजस्थान के लाल डायरी मामला फिर से बयानों में आता जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से इस मामले के सामने आने पर सीएम अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांगा की गई थी, जिस पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि है भाजपा के पास ऐसी कोई डायरी है ही नहीं।
गृहमंत्री अमित शाह ने साधा था ये निशाना
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के गंगापुर सिटी में सहकार किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। गृहमंत्री ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं गहलोत साहब से कहना चाहता हूं कि कुछ लोगों को नारे लगाने के लिए भेजने से आपको कुछ हासिल नहीं होगा। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें ‘लाल डायरी’ मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में आएं।
WATCH | Delhi: On Union Home Minister Amit Shah's red diary statement, RS MP Kapil Sibal says, "Does he have the red diary. Amit Shahji, can you tell me if you have the red diary. If you have the red diary, why don't you tell the people of the country what are those corruption… pic.twitter.com/ISnuFl8LPa
— ANI (@ANI) August 27, 2023
---विज्ञापन---
कपिल सिब्बल ने दिया ये जवाब
उन्होंने कहा कि आजकल गहलोत साहब लाल रंग से बहुत डरते हैं। डायरी का रंग लाल है, लेकिन इसमें काले कारनामे छिपे हैं। शाह ने आरोप लगाया कि लाल डायरी में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का ब्यौरा है। इस मुद्दे पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि अमित शाहजी, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि क्या आपके पास लाल डायरी है? अगर आपके पास लाल डायरी है तो आप देश की जनता को क्यों नहीं बताते कि उस भ्रष्टाचार का विवरण क्या है? सिब्बल ने कहा कि आपके पास लाल डायरी नहीं है, आप लाल डायरी पेश नहीं करते हैं और फिर भी आप बिना कुछ जाने आरोप लगाते हैं।
क्या है ‘लाल डायरी’ का मुद्दा
बता दें कि लाल डायरी मुद्दा गहलोत सरकार और भाजपा के बीच टकराव का मुद्दा बना हुआ है। यह मुद्दा पहली बार तब सामने आया जब राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश पर जुलाई 2020 में आयकर छापे के दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के आवास से लाल डायरी हासिल की थी। इसमें दावा किया गया था कि गहलोत के वित्तीय लेनदेन का विवरण है। 2 अगस्त को गुढ़ा ने एक ‘लाल डायरी’ के तीन पन्ने जारी किए और दावा किया कि वे राज्य कांग्रेस के कथित भ्रष्टाचार का सबूत है।