राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में तीन नए सदस्य नियुक्ति किए गए हैं. पूर्व आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी, डॉ. सुशील कुमार बिस्सू और डॉ. अशोक कुमार कलवार मेंबर बने हैं. जानकारी के अनुसार, RPSC में अभी तक 6 सदस्यों के पद खाली चल रहे थे. जिसके बाद अब तीन नए सदस्यों को नियुक्त किया गया है. वहीं, अब 10 पदों में से 7 सदस्यों के पद भर गए हैं और अभी भी तीन पद खाली चल रहे हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राज्यपाल की मंजूरी के बाद सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हेमंत प्रियदर्शी, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अशोक कुमार कलवार और गणित के प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार बिस्सू को सदस्य बनाया गया है.

हेमंत प्रियदर्शी- 1992 बैच के आईपीएस, ओम टैक मैकेनिकल और डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में एम.फिल. डीजी पुलिस SCRB, साइबर क्राइम, एसीबी फॉरेंसिक साइंस लैब के डायरेक्टर रह चुके. उन्होंने ITBP और CRPF में भी अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं.
डॉ. अशोक कुमार कलवार – हेमेटो-ऑन्कोलॉजी में सीनियर कंसल्टेंट, देश के कई बड़े अस्पतालों में सेवाएं दी हैं. 30 से ज्यादा इंटरनेशनल और 70 से अधिक नेशनल रिसर्च पेपर पब्लिश कर चुके हैं. डॉ. अशोक मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले हैं.
डॉ. सुशील कुमार बिस्सू – एमएससी, पीएचडी इन मैथमैटिक्स. डॉ. सुशील अजमेर के रहने वाले हैं. 33 साल का शिक्षण अनुभव, 35 रिसर्च पेपर पब्लिश कर चुके हैं. कई विश्वविद्यालयों की अकैडमिक कमेटियों और बोर्ड में सदस्य भी रह चुके हैं.
नई नियुक्तियों के बाद RPSC की कार्यप्रणाली को विशेषज्ञता और अनुभव का नया सहारा मिलेगा.