---विज्ञापन---

Hanuman Beniwal: संसद में बोले नागौर सांसद बेनीवाल- राजस्थान में बीजेपी नहीं निभा पाई विपक्ष की भूमिका

Hanuman Beniwal: आरपीएससी पेपर लीक मामले की गूंज संसद तक पहुंच गई। नागौर सासंद हुनमान बेनीवाल ने मंगलवार को संसद में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की है। मंगलवार को संसद में अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 8, 2023 14:57
Share :
Hanuman Beniwal Roar In Sansad

Hanuman Beniwal: आरपीएससी पेपर लीक मामले की गूंज संसद तक पहुंच गई। नागौर सासंद हुनमान बेनीवाल ने मंगलवार को संसद में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की है।

मंगलवार को संसद में अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने सीबाआई जांच के अलावा कानून व्यवस्था के मसले पर भी आवाज उठाई।

सांसद में राजस्थान में लगातार हो रही गैंगवार की घटनाओं का भी जिक्र किया। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभा पाने में पूरी तरह असफल रही।

और पढ़िए Rajasthan Politics: विधानसभा में IAS अफसरों की क्लास लेंगे स्पीकर, सवालों के जवाब नहीं मिलने से नाराज हैं सीपी जोशी

केंद्र से की हस्तक्षेप की अपील

सांसद बेनीवाल ने केंद्र से पेपर लीक मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। बता दें कि राजस्थान सरकार बजट सत्र में कह चुकी है कि वह पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराएगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पार्टी हमेशा किसानों और युवाओं को साथ लेकर चली हैं। बीजेपी राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण को सही तरीके से नहीं उठा पाई।

और पढ़िए Rajasthan Congress: राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले 42 जिलाध्यक्षों को नियुक्त करेगी कांग्रेस, कांग्रेस डीएनए वाले नेता ही बन सकेंगे अध्यक्ष

लंपी का किया जिक्र

नागौर सांसद बेनीवाल ने लम्पी स्कीन बीमारी से देशभर में गायों की मौत को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने पूछा कि इस बीमारी से किस स्तर पर गोवंश ने अपनी जान गंवाई है इसके जवाब में देश में 1 लाख 84 हजार 447, तो राजस्थान में 76 हजार 30 गोवंश की मृत्यु होने की जानकारी दी गई।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 08, 2023 11:47 AM
संबंधित खबरें