Hanuman Beniwal: आरपीएससी पेपर लीक मामले की गूंज संसद तक पहुंच गई। नागौर सासंद हुनमान बेनीवाल ने मंगलवार को संसद में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की है।
मंगलवार को संसद में अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरपीएससी पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने सीबाआई जांच के अलावा कानून व्यवस्था के मसले पर भी आवाज उठाई।
सांसद में राजस्थान में लगातार हो रही गैंगवार की घटनाओं का भी जिक्र किया। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभा पाने में पूरी तरह असफल रही।
केंद्र से की हस्तक्षेप की अपील
2018 के विधानसभा चुनाव से पूर्व राजस्थान के किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी का वादा राहुल गांधी ने किया जो आज तक कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया और किसान आंदोलन के दौरान जो समझौता केंद्र के साथ हुआ उस पर भी केंद्र सरकार खरी नहीं उतर पाई,मैंने इस विषय को लोक सभा में उठाया !
1/1 pic.twitter.com/7wonufShKw— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 8, 2023
सांसद बेनीवाल ने केंद्र से पेपर लीक मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। बता दें कि राजस्थान सरकार बजट सत्र में कह चुकी है कि वह पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराएगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पार्टी हमेशा किसानों और युवाओं को साथ लेकर चली हैं। बीजेपी राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण को सही तरीके से नहीं उठा पाई।
लंपी का किया जिक्र
नागौर सांसद बेनीवाल ने लम्पी स्कीन बीमारी से देशभर में गायों की मौत को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने पूछा कि इस बीमारी से किस स्तर पर गोवंश ने अपनी जान गंवाई है इसके जवाब में देश में 1 लाख 84 हजार 447, तो राजस्थान में 76 हजार 30 गोवंश की मृत्यु होने की जानकारी दी गई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें