---विज्ञापन---

अनोखी बारात! साइकल पर होकर सवार, बारात लेकर साजन चले ससुराल, दूल्हे ने दिया दुनिया को खास मैसेज

Groom Took Out Baraat on Bicycle in Jodhpur: वायरल वीडियो में आगे-आगे दूल्हा और उसके पीछे-पीछे सभी बाराती साइकिल पर सवार दिखाई दे रहे हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 3, 2024 18:56
Share :

Groom Took Out Baraat on Bicycle in Jodhpur: आज तक आपने कई शादियां देखी होंगी, जिसमें दूल्हा हेलीकॉप्टर, लग्जरी कार, घोड़ा गाड़ी या फिर घोड़े पर सवार होकर अपनी दुल्हन के घर बारात लेकर जाता है। वहीं, बाराती दूल्हे की शान को बढ़ाते दिखाई देते हैं। हाल ही में जोधपुर में एक ऐसी शादी देखने को मिली, जिसमें दूल्हे से लेकर बाराती तक सभी लोग साइकिल पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे। इस अनोखी बारात का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

साइकिल पर निकली बारात

इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि आगे-आगे दूल्हा और उसके पीछे-पीछे सभी बाराती सज-धज कर साइकिल पर सवार होकर बारात ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि, साइकल पर सवार यह दूल्हे राजा पेडलर्स वर्ल्ड जोधपुर के संस्थापक सदस्य हरदीप सिंह हैं। अपनी शादी में साइकिल पर बरात निकालकर एक अनूठी पहल की है। इसके साथ उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

पहले सभी को लगा अजीब 

हरदीप ने बताया कि वह और उनके ग्रुप के सदस्य हर नियम से साइकलिंग करते हैं। हालांकि, जब हरदीप सिंह ने साइकिल पर बारात ले जाने की बात कही तो इससे सभी हैरान थे। पहले तो सभी को आडिया बहुत अजीब लगा, जब हरदीप ने इसके पीछे छिपे संदेश के बारे में बताया तो सभी लोग राजी हो गए। शादी के कपड़े पहने हुए साइकिल पर आने वाली इस बारात देखने वालों के लिए हर उत्सुक दिखा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 03, 2024 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें