---विज्ञापन---

Rajasthan News: दिव्यांगजनों को सरकार का बड़ा तोहफा, स्कूटी के लिए मंत्री मुरारीलाल मीणा ने जारी किए 90 लाख रुपए

Rajasthan News: राज्य सरकार में कृषि विपणन राज्यमंत्री एवं दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने दिव्यांगजनों के लिए विधायक निधि से स्कूटी देने के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत किये है। राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा व नगर परिषद सभापति ममता चौधरी ने शुक्रवार को दौसा जिले के डाक बगंले में दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की। स्कूटी पाकर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 28, 2023 18:16
Share :
Rajasthan News

Rajasthan News: राज्य सरकार में कृषि विपणन राज्यमंत्री एवं दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने दिव्यांगजनों के लिए विधायक निधि से स्कूटी देने के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत किये है।

राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा व नगर परिषद सभापति ममता चौधरी ने शुक्रवार को दौसा जिले के डाक बगंले में दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की। स्कूटी पाकर दिव्यांगजन बीना बैरवा ढिगारिया की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे।

---विज्ञापन---

स्कूटी पाकर छलके खुशी के आंसू

दिव्यांगजन ने बताया कि स्कूटी मिलने से मैं आत्मनिर्भर महसूस कर रही हूं। अब मुझे अपने परिवार की आजीविका संचालन में सुगमता रहेगी। बीना ने बताया कि मैं गैर सरकारी स्कूल में घर से 5-6 किमी पढाने जाती हूं, लेकिन आने- जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पडता है।

अब विधायक हम गरीबों के मसीहा बनकर दिव्यांगजनों के सहारा बने है तो हमारा जीवन आसानी से कटेगा। स्कूटी मिलने पर बीना बैरवा के खुशी के मारे आंसू निकल आये। स्कूटी पाने वाले दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री मीणा के प्रति स्कूटी वितरण योजना चलाने के लिए आभार व्यक्त किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 28, 2023 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें