जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह दुबई से जयपुर जा रहे सोना तस्कर सहित 5 किलो 150 ग्राम सोना पकड़ा गया है। कस्टम अधिकारियों की पेस्ट फॉर्म में लाए गए इस सोने को जब्त कर लिया है। पकड़े गए सोने की बाजार कीमत करीब 3 करोड़ 13 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में सोना तस्करी कर रहे युवक ने बताया कि वो पहले भी कई बार दुबई से जयपुर आ जा चुका है। हर बार कुछ लोग सामान देकर जयपुर में परिचित को देने के लिए कहते थे। पता नहीं था इसमें गोल्ड है।
जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह दुबई से आए पैसेंजर से पकड़ा गया सोना।
कस्टम अधिकारियों ने बताया- मुखबिर से जानकारी मिली थी की शुक्रवार सुबह दुबई से आने वाली फ्लाइट में एक पैसेंजर बड़ी मात्रा में गोल्ड लेकर आने वाला है। इस पर कस्टम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर ही तस्कर को पकड़ लिया। पूछताछ शुरू की। तस्कर ने पूछताछ में गोल्ड नहीं होने की बात कही। जांच के बाद सोना तस्कर के बैग में रखी मशीन में होने की पुष्टि हुई। इस ग्राइंडर मशीन को तोड़ कर पेस्ट फॉम में गोल्ड को बाहर निकाला गया। इसके बाद गोल्ड को शुद्ध किया गया। कुल 5 किलो 150 ग्राम सोना निकला। जिस पर आरोपी तस्कर को पकड़कर पूछताछ की गई। शनिवार को तस्कर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
कस्टम अधिकारियों की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड पकड़ा
युवक बोला- पता नहीं था इसमें सोना है। पूछताछ में आरोपी तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के सीकर का रहने वाला है। दुबई नौकरी करने के लिए गया था। इससे पहले भी वह कई बार दुबई से जयपुर और जयपुर से दुबई आ जा चुका है। दुबई से आते वक्त कुछ लोग परिचित को समान देने को बोलते थे। उसे पता नही था कि उस समान में सोना है। इसलिए वह सामान अपने साथ ले आया करता था। आज उसे पहली बार पता चला की इस सामान में सोना है।
कस्टम ने की पूछताछ
आरोपी तस्कर से दुबई से आने के दौरान जिन लोगों ने उसे गोल्ड दिया उनके बारे में पूछताछ की गई। वहीं, जयपुर में यह सामान किसे देना था। इस पर भी जानकारी कस्टम को मिली हैं।
गुरुवार सुबह भी जयपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। 1.40 करोड़ का सोना।
24 घंटे पहले ही पकड़ा गया था 1.40 करोड़ का सोना