जयपुर: जयपुर पुलिस ने LGBT समुदाय (समलैंगिकों) की डेटिंग ऐप ग्राइंडर के जरिए सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेल करने वाली एक गैंग का खुलासा किया है। गैंग के बदमाश ऐप में फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को समलैंगिक बताते थे, उसके बाद डेटिंग के लिए समलैंगिकों को मिलने के बहाने बुलाकर वहां उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे।
गैंग में कई लड़कियां भी हैं शामिल
इस गैंग में कई लड़कियां भी शामिल हैं जो दूसरे डेटिंग ऐप के माध्यम से अमीर और हाई प्रोफाइल लोगों को मिलने के बहाने बुलाकर ठग चुकी हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि जयपुर शहर के कई बड़े लोग भी इनके झांसे में आकर इनका शिकार हो चुके हैं। ऐप में ये बदमाश अपना फर्जी प्रोफाइल बनाकर अपने नग्न फोटोज लगाते थे। जिससे समलैंगिक व्यक्ति या महिला को झांसे में ले सकें, उसके बाद उनका नंबर हासिल कर पर्सनल मैसेज करना शुरू करते थे। जिसके बाद झांसे में लेकर उन्हें किसी सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाते थे।
हाई प्रोफाइल लोगों को करते थे टारगेट
इस गैंग के लोग ज्यादातर हाई प्रोफाइल गे को टारगेट करते थे, उसके बाद उसे किडनैप कर अपने साथ अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उनका अश्लील वीडियो बनाकर पैसा लेते थे। लेकिन पीड़ितों ने बदनामी के डर से कोई शिकायत नहीं दी। ऐसे में बदमाश पुलिस के शिकंजे में कभी नहीं आ सके। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ प्रताप नगर, खोह नागोरियान, शिप्रापथ और शिवदासपुरा थाने में शिकायत दर्ज हुई थी। जिसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया कि बदमाशों ने शहर के कई नामी लोगों को डेटिंग ऐप के बहाने फंसाया है। ये बदमाश जयपुर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी वारदात कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-कपड़े लेने आए पड़ोसी ने लूटी महिला की इज्जत, अश्लील वीडियो बनाकर 8 लाख ठगे; अब मांग रहा…
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजस्थान और इसके बाहर इस तरह का अपराध करने वाली कई गैंग एक्टिव हैं। इन लोगों की रडार में आने वाले की ये लोग पहले पूरी जानकारी लेते हैं। जिसके बाद उस से फोन कॉल या वीडियो कॉल करके सम्पर्क करते हैं। अगर सामने वाला व्यक्ति इन के जाल में फंस जाता है, तो ये लोग उसका वीडियो और फोटो बना कर उसे बाद में ब्लैकमेल कर पैसे मांगते हैं। पुलिस अब तक इस पूरे मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि इस गैंग का मास्टर माइंड और ऐप डाउनलोड करने वाला बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।