Jaipur News: राजस्थान में गैंगस्टरों की धमकियां अभी भी जारी हैं। राजधानी जयपुर के व्यवसायी को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फोन कर धमकी दी है। गैंगस्टर ने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वाॅट्सऐप काॅल कर 20 लाख रुपए की डिमांड की है। प्राॅपर्टी कारोबारी ने गैंगस्टर के खिलाफ सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामला 26 मार्च का है।
वाॅट्सऐप काॅल कर दी धमकी
पुलिस को दर्ज कराई एफआईआर के अनुसार चूरू के सरदार शहर निवासी 31 वर्षीय प्राॅपर्टी कारोबारी से जबरन वसूली की मांग की गई है। पुलिस ने बताया कि 26 मार्च को शाम करीब 6.39 बजे मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज आया और उसके 3-4 मिनट बाद ही वाॅट्सऐप काॅल आया।
पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गैंगस्टर ने कहा कि सोच विचार कर अभी इस नंबर वापस बता देना, वरना पछताना पड़ेगा।
पुलिस ने घोषित कर रखा है 1 लाख का इनाम
पीड़ित ने 5 अप्रैल को सिंधी कैंप थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बीकानेर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रंगदारी मामले और धमकाने के दर्जनों मामले दर्ज है। इसके साथ ही पुलिस ने इस इनामी बदमाश के खिलाफ 1 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है।