---विज्ञापन---

G-20 In Jodhpur: उम्मेद भवन पैलेस में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, 250 से ज्यादा कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः G-20 सम्मेलन में 20 देशों से आये डेलिगेट्स के स्वागत के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । उम्मेद भवन पैलेस की प्राचीर में जगमग रोशनी के बीच 250 से ज्यादा कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। G-20 में आज के कार्यक्रम 06:30-08.30 घंटाघर से तूरजी का झालरा हैरिटेज […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 4, 2023 12:12
Share :
G- 20 Meeting In Jodhpur
G- 20 Meeting In Jodhpur

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः G-20 सम्मेलन में 20 देशों से आये डेलिगेट्स के स्वागत के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । उम्मेद भवन पैलेस की प्राचीर में जगमग रोशनी के बीच 250 से ज्यादा कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

G-20 में आज के कार्यक्रम

06:30-08.30 घंटाघर से तूरजी का झालरा हैरिटेज वॉक, 06:45 -07:30:योग और प्रार्थना सत्र, सुबह 10:00- 10:15 बजे स्वागत और परिचय, जी-20 इडब्ल्यूजी चेयर द्वारा उद्घाटन भाषण अध्यक्षों ( इंडोनेशिया और ब्राजील) जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का संबोधन 10:35- 11:05, चाय पर चर्चा सुबह 10:20-10:35 बजे

---विज्ञापन---

जी-20-2023 भारतीय प्रेसीडेंसी एजेंडा का अवलोकन इडब्ल्यूजी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और चेयर द्वारा कार्यक्रम पर प्रस्तुति सुबह 11:05-11:50 बजे सत्र-2: वैश्विक कौशल अंतराल को संबोधित करना आइएलओ और ओइसीडी की ओर से प्रस्तुति सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रस्तुति खुली चर्चा।

और पढ़िए – विदेशी मेहमानों के लिए दुल्हन की तरह सजा जोधपुर, G-20 शेरपाओं की बैठक शुरू

---विज्ञापन---

वहीं, इस समेलन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक सूर्यकांता व्यास, पूर्व नरेश गजसिंह समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्थान की संस्कृति को दिखलाती घूमर नृत्य, तेरहताली नृत्य, मेवाड़ी डांस और कई पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति लोक कलाकारों ने दी। कई विदेशी डेलिगेट्स इन कलाकारों के साथ झूमते भी नजर आए।

सम्मेलन में एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को बैठक की औपचारिक शुरुआत से पहले डेलीगेट्स के लिए हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया गया।

और पढ़िए – मेजबानी के लिए तैयार जोधपुर, शेरपाओं को परोसे जाएंगे बाजरी के सोगरे

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 03, 2023 03:37 PM
संबंधित खबरें