धौलपुर से संतोष राजपूत की रिपोर्टः धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र के पूंठ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर घर में सो रही महिला व उसकी बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। हत्या को देख गांव में कोहराम मच गया। सूचना के बाद राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच में जुट गई है।
पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के पूंठ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो घरों में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। घर में सो रही महिला सीमा निषाद व उसकी दो वर्षीय बच्ची स्वाति को गोली मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना गांव में पहुंची तो गांव में सनसनी फैल गई। गोली मारकर दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया। वहीं परिजनों ने सरपंच हजारी प्रसाद के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी पूंठ गांव में एक महिला व एक बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया है जिनकी पुलिस तलाश करने में लगी हुई है। परिजनों की देखरेख में दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। गांव में पुलिस जाप्ता भी लगा दिया है।