---विज्ञापन---

Jaipur News: मकर संक्रांति पर दीपावली जैसा नजारा, गोविंद देव जी मंदिर में उमड़ा सैलाब

Jaipur News: मंकर संक्रांति (Makar Sakranti) पर जयपुरवासियों ने शनिवार को दिनभर पतंगबाजी की। और देर शाम होते ही जमकर आतिशबाजी। आसमान में आतिशबाजी को देखकर लग रहा था कि आज दीपावली (Deepawali) हैं। लेकिन जयपुरवासी हर मकर संक्रांति पर ऐसी ही आतिशबाजी करते हैं। चारदीवारी के लोगों ने इस बार दीपावली से ज्यादा आतिशबाजी मकर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 14, 2023 21:44
Share :
Jaipur Makar Sakranti

Jaipur News: मंकर संक्रांति (Makar Sakranti) पर जयपुरवासियों ने शनिवार को दिनभर पतंगबाजी की। और देर शाम होते ही जमकर आतिशबाजी। आसमान में आतिशबाजी को देखकर लग रहा था कि आज दीपावली (Deepawali) हैं। लेकिन जयपुरवासी हर मकर संक्रांति पर ऐसी ही आतिशबाजी करते हैं। चारदीवारी के लोगों ने इस बार दीपावली से ज्यादा आतिशबाजी मकर संक्रांति पर कर डाली। जिसे देखने के लिए राजस्थान के साथ देशभर से पर्यटक जयपुर पहुंचे।

मौसम ने दिया साथ

इससे पहले मौसम ने भी शहरवासियों का पूरा साथ दिया। अलसुबह से तेज हवा का दौर शाम तक चला। इस दौरान हर उम्र के लोगों ने पतंग उड़ाकर जयपुर की अनूठी परंपरा का पूरा लुफ्त उठाया। इस दौरान चारदीवारी में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घर की छत पर म्यूजिक सिस्टम भी लगाया। जो सुबह से देर शाम बजाया गया।

---विज्ञापन---

गोविंद देव जी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

मकर संक्रांति पर जयपुर के लोग आराध्य देव गोविंद देवजी के दर्शन करते हैं और मंदिर की गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाते हैं। यहां सिर हड्योड़ी गेट से अंदर जाने पर बाहरी चौक और जलेब चौक पर पक्षियों को दाना भी डालते हैं। जलेब चौक से मंदिर जाने वाले रास्ते में मिलने वाले बंदरों और गायों को भी फल व हरा चारा दान करते हैं।

नेताओं ने खुब लड़ाएं पेंच

जलमहल की पाल पर काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकरों ने जमकर लोगों का मनोरंजन किया। गीत संगीत के साथ कई लोगों ने पाल से ही पतंग उड़ाई। राजनीति से जुड़े नेता-मंत्री तक आसमान में अपनी पतंग बढ़ाकर दांव पेंच लगाते नजर आए।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 14, 2023 09:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें