---विज्ञापन---

Dausa News: ERCP के मुद्दे पर मंत्री शेखावत से बोले मुरारीलाल- ‘पूर्वी राजस्थान को मिल रहा जोधपुर के भेद का दंड’

Dausa News: कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ दौसा में हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान मीणा ने वहां मौजूद जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ईआरसीपी को नेशनल प्रोजेक्ट घोषित करें। उन्होंने कहा कि आपकी मौजूदगी में […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 31, 2023 12:42
Share :
Dausa News, Minister Murari Lal Meena

Dausa News: कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ दौसा में हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान मीणा ने वहां मौजूद जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ईआरसीपी को नेशनल प्रोजेक्ट घोषित करें।

उन्होंने कहा कि आपकी मौजूदगी में मुझे पहली बार इस बात को रखने का अवसर मिल रहा है। हम कई बार यह महसूस करते हैं कि यह पार्टियों का और जोधपुर के भेद का दंड पूर्वी राजस्थान को मिलता है। इसलिए आप पार्टी लाइन से ऊपर उठकर इस समस्या का समाधान कीजिए।

---विज्ञापन---

पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

सामूहिक विवाह सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ मंच साझा करते हुए मुरारीलाल ने ईआरसीपी प्रोजेक्ट को नेशनल प्रोजेक्ट घोषित करने की मांग की। उन्होंने आगे कहा कि पानी जैसी आधारभूत समस्या पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कभी पश्चिमी राजस्थान पानी की कमी से पीड़ित था, आज वहां इंदिरा गांधी नहर पहुंच जाने के कारण पानी की समस्या का समाधान हो गया। लेकिन पूर्वी राजस्थान में अभी भी पानी को लेकर समस्या जस की तस है।

आने वाली पीढ़िया हमें याद करेंगी

मंत्री मीणा ने कहा कि हमने इस संबंध में कई बार प्रोजेक्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजा है। लेकिन इसके बावजूद कोई प्रोगेस नहीं हुई। यदि यह प्रोजेक्ट नेशनल प्रोजेक्ट बन जाता है तो आने वाली पीढ़िया हमें याद करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां तो ईआरसीपी इतना बड़ा मुद्दा बन गया है कि अब लोग शादी समारोह और धार्मिक आयोजनों के निमंत्रण पत्रों में भी ईआरसीपी लिखवाकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: May 31, 2023 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें