---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan: लॉटरी के नाम पर लगा चूना, कारपेंटर से 22 लाख की ठगी

Rajasthan crime news: राजस्थान के सीकर में कारपेंटर को लॉटरी का लालच देकर 22 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। नेमीचंद को जब साइबर ठगी का पता चला तो उसने ठगों से अपने रुपएं मांगे। इस पर ठगों ने अपने फोन बंद कर लिये। पीडित ने फतेहपुर सदर थाना में मामला दर्ज करने […]

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Sep 20, 2023 14:55
Rajasthan news,Rjasthan crime news,UP News in hindi, Rajasthan local news

Rajasthan crime news: राजस्थान के सीकर में कारपेंटर को लॉटरी का लालच देकर 22 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। नेमीचंद को जब साइबर ठगी का पता चला तो उसने ठगों से अपने रुपएं मांगे। इस पर ठगों ने अपने फोन बंद कर लिये। पीडित ने फतेहपुर सदर थाना में मामला दर्ज करने की शिकायत दी, लेकिन पीडित की शिकायत दर्ज नहीं की गई। बाद में एसपी के आदेश पर फतेहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना की जांच एसएचओ कृष्ण कुमार कर रहे हैं।

ठगो ने अकाउंट में टैक्स के बहाने जमा कराएं रुपए

कारपेंटर नेमीचंद ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सऐप पर द जॉनसन रॉक कंपनी के नाम से 22 लाख डॉलर की लॉटरी निकलने का मैसेज आया था। कंपनी वालों ने नेमीचंद से कहा कि आप लॉटरी पूरी प्रकिया के बारें में जानने के लिए हमारे सीनियर अधिकारी सुधीर द्विवेदी से बात कर सकते हैं। सीनियर अधिकारी आपको पूरी जानकारी दे देंगे। और साइबर ठगों ने नेमीचंद को झांसे में ले लिया। सुधीर द्विवेदी ने नेमीचंद से अकाउंट में रुपए जमा करने के लिए आयकर विभाग का अनापति प्रमाण-पत्र मांगा और पीडित से टैक्स के बहाने ठगों ने अपने अकाउंट में 51 हजार रुपएं जमा करा लिये।

---विज्ञापन---

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 20 लाख 80 हजार रुपए ठगे

साइबर ठगों ने कारपेंटर को जाल में फंसाकर अलग-अलग किश्तों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए धीरे -धीरे 20 लाख 80 हजार रुपए अपने अकाउंट में जमा करवा लिए। नेमीचंद को ठगों के झांसे में आने का पता चला तो उसने ठगों से अपने रुपएं मांगे। इस पर ठगों ने अपने फोन बंद कर लिये। पीडित ने फतेहपुर सदर थाना में मामला दर्ज करने की शिकायत दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में एसपी के आदेश पर फतेहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस घटना की जांच एसएचओ कृष्ण कुमार कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 20, 2023 02:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.