सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के आबूरोड के सातपुर में प्रशासन ने बुधवार को उच्च न्यायालय के आदेश पर सातपुर तालाब के पास स्थित हनुमान मंदिर को हटा दिया। इसके बाद वहां बड़ा बवाल मच गया। मंदिर हटाने पहुंची पुलिस का लोगों ने जमकर विरोध किया। इस बीच पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। मंदिर हटाएं जाने से गुस्साएं लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
जेसीबी से तोडा गया मंदिर, लोगों ने जताया विरोध
दरअसल, आबूरोड में सातपुर तालाब के पास बने हनुमान मंदिर को हटाने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था। बुधवार सुबह प्रशासन की टीम मंदिर को हटाने के लिए पहुंची। जैसे ही लोगों को भनक लगी तो मौके बड़ी संख्या में लोग जुट गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। प्रशासन ने काफी देर तक उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। आखिर में विरोध के बीच मंदिर को जेसीबी से तोड़ दिया गया।
गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग जाम कर दिया, जिसके बाद विरोध जता रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। इस पर गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में एसपी देवाराम और माउंट सीओ योगेश शर्मा को चोटें आई है। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।