Rajasthan Politics: संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ दायर मानहानि मामले में सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ समन जारी करने पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। सीएम को समन जारी करने का आदेश पर आज फैसला आ सकता है।
बता दें कि संजीवनी घोटाले को लेकर सीएम अशोक गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पिछले दिनों दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामला दायर किया था। इस मामले में केंद्रीय मंत्री की ओर से मुकदमा चलाने की मांग की गई है।
केंद्रीय मंत्री की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि 2019 में दर्ज एफआईआर के मामले में सीएम अशोक गहलोत ने बेबुनियाद आरोप लगाए। पूरे परिवार को अभियुक्त बताया इस वजह से मानहानि हुई है। प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचा है। इसलिए सीएम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलना चाहिए।
एफआईआर में मंत्री का नाम नहीं
मंत्री शेखावत के वकील ने दलील देते हुए कहा कि संजीवनी घोटाले की एफआईआर में कहीं भी मंत्री शेखावत का नाम नहीं है। एक बार भी एसओजी ने पूछताछ के लिए नहीं बुलाया। सीएम ने इसके बावजूद उनकी दिवंगत माताजी को अभियुक्त बताकर मानहानि की है।
और पढ़िए – Jaipur News: बीवीजी रिश्वत मामले में राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, एसीबी की FIR रद्द
घोटाले में मंत्री का पूरा परिवार शामिल
सीएम गहलोत पिछले दिनों जोधपुर दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि संजीवनी घोटाले में मंत्री शेखावत के परिवार के लोग शामिल हैं।
गजेंद्र सिंह के पिता, इनकी माताजी, इनकी पत्नी, इनके साले भी शामिल थे। इनकी माताजी का निधन हो गया। इनका पूरा परिवार शामिल है। इस मामले में लगभग 50 आरोपी शामिल हैं। जिस व्यक्ति पर इतने भयंकर आरोप हैं, पीएम ने ऐसे आदमी को मंत्री बना रखा है।