Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Rajasthan News: आरपीएस दीक्षांत परेड समारोह में बोले सीएम गहलोत- ‘अपराधियों के दिन लद गए सब का इलाज कर देंगे’

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को आरपीएस प्रोबेशन बैच संख्या 53 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गहलोत ने श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया। सीएम ने परेड का निरीक्षण भी किया। सीएम गहलोत ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शांति और भाईचारे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 22, 2023 15:14
Share :
Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को आरपीएस प्रोबेशन बैच संख्या 53 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गहलोत ने श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया। सीएम ने परेड का निरीक्षण भी किया।

सीएम गहलोत ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शांति और भाईचारे के लिए अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्हाेंने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं उनसे कहना चाहूंगा कि समय रहते राज्य के हित के लिए काम करे। विकास वहीं होता है जहां शांति और सद्भाव हो। यही हमारी सोच है।

अपराध नियंत्रण के लिए चल रहा अभियान

सीएम गहलोत ने परेड की तारीफ करते हुए कहा कि परेड शानदार थी। अफसरों को अच्छी ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सर्विस को रोजगार के तौर पर नहीं जनता की सेवा के रूप में लेना चाहिए। सभी पेशेवर लोगों को जनता की सेवा करनी चाहिए। सीएम ने कहा अपराध नियंत्रण के लिए प्रदेशभर में अभियान चल रहा है। हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं। अब अपराधियों के दिन लद गए है। सब का इलाज कर देंगे।

डीजीपी ने सीएम का जताया आभार

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सीएम को धन्यवाद ज्ञापन दिया। डीजीपी मिश्रा ने राजस्थान पुलिस के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व सेवा की भावना से कार्य कर इसे निरन्तर आगे बढ़ाने का आव्हान किया। उन्होंने राजस्थान पुलिस के सुदृढीकरण एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

First published on: Mar 22, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें