---विज्ञापन---

राजस्थान

जयपुर में तेजाजी की प्रतिमा खंडित करने से बढ़ा तनाव, सड़कों पर उतरे लोग; मंत्री बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। इस मामले को तूल देते हुए विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने सीएम को घेरते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, भजनलाल सरकार के मंत्री गोदारा ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 29, 2025 17:25
statue of Veer Tejaji Maharaj vandalised by miscreants in Jaipur
जयपुर में वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा तोड़ने के बाद विरोध-प्रदर्शन।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सेक्टर-3 टोंक रोड पर बने वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़ दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष पैदा हो गया है। शनिवार सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए लोगों ने टोंक रोड को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और करीब 1 दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया।

मंत्री सुमित गोदारा ने लोगों से की ये अपील

वहीं, इस मामले पर राजस्थान के मंत्री सुमित गोदारा ने कहा, ‘मैं इस घटना की निंदा करता हूं। कुछ असामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।’

---विज्ञापन---

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

सोशल मीडिया के जरिए तेजाजी मंदिर की मूर्ति खंडित करने की सूचना तेजी से फैल गई। इसके बाद लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। दोपहर तक सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर के बाहर जमा हो गए और मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। सूचना मिलने के तुरंत बाद डीसीपी तेजस्वनी गौतम भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोगों ने विरोध-प्रदर्शन जारी रखा। कुछ लोगों ने चौराहे पर टायर जलाकर विरोध किया।

‘आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य’

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, ‘जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है। सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।’

‘तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’

वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सीएम भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद जन-आक्रोश बढ़ गया है। एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर प्रदर्शनकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करने को तैयार थे। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने आरएलपी कार्यकर्ताओं व जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया, जो निंदनीय है। पुलिस-प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए आरएलपी कार्यकर्ताओं सहित अन्य युवाओं को तत्काल रिहा करें। तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

‘हमारी आस्था और विरासत पर हमला’

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ‘प्रताप नगर जयपुर में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज जी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। यह सिर्फ मूर्ति नहीं, यह हमारी आस्था और विरासत पर हमला है। यह जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार इस पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करे और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। ‘

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 29, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें