Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं। वे फिर से एक विवादित बयान देकर चर्चाओं में हैं। इससे पहले भी उनके विवादित बयान सामने आ चुके हैं। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भीलवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान वे लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्यकर्ताओं की बात नहीं मानता तो उन्हें जूते मारने के लिए उनका बेटा तैयार है। गुर्जर के ऊपर इससे पहले भी पुलिस को चुनौती देने के आरोप लग चुके हैं। माना जा रहा है कि धीरज गुर्जर की ये चेतावनी अधिकारियों और कर्मचारियों को थी। इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
गुर्जर ने कहा कि अगर कोई प्यार से आपकी बात नहीं सुनता तो आपका बेटा धीरज आपके साथ है। शनिवार रात को भीलवाड़ा के कोठाज गांव में भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए धीरज पहुंचे थे। धीरज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी जवानी भी आप लोगों के नाम है। आपको चिंता करने की जरा भी जरूरत नहीं। जब तक धीरज गुर्जर जिंदा है, कोठाज गांव को नहीं छोड़ेगा। आप अपनी लड़ाई को मन से लड़ो। लड़ाई के दौरान कमजोरी दिखाने की जरूरत नहीं है। आपको कोई भी काम हो, धीरज गुर्जर करने के लिए तैयार है। अगर आपको बात को कोई प्यार से नहीं सुनेगा तो जरबे मेल कर (जूते मारकर) भी करवाने को तैयार हूं।
उनके कार्यकर्ताओं की कोई बात नहीं मानेगा तो उसके लिए #अधिकारी_और_कर्मचारियों को #जूते भी मार देंगे ।
– धीरज गुर्जर pic.twitter.com/lggbkAgd1t---विज्ञापन---— RIYA GURJAR (@Riyagurjar000) November 17, 2024
पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान
यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी गुर्जर पुलिस को चैलेंज कर चुके हैं। 2 महीने पहले राजस्थान पुलिस ने वाहनों की नंबर प्लेट पर नाम लिखने वालों पर एक्शन लेना शुरू किया था। तब धीरज ने पुलिस को धमकी दी थी कि अगर हिम्मत है तो गुर्जर लिखी गाड़ी को पकड़कर थाने में डाले। अगर ऐसे किया तो उनका जूता ही बात करेगा। कोटड़ी में उन्होंने पुलिस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें:कॉलेज के बाथरूम में कैमरा देख भड़कीं छात्राएं, यूपी के सोनभद्र में मिलीं सैकड़ों वीडियो क्लिप