Congress MLA Om Prakash Hudla Cried: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के घर छापेमारी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। ईडी ने राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेस नेताओं के आवास पर छापेमारी की। ईडी ने महवा में कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला के परिसरों की भी तलाशी ली।
वीडियो वायरल
छापेमारी के बाद ओम प्रकाश हुडला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें अपनी मां को गले लगाते हुए रोते हुए देखा जा सकता है। हुडला रोते हुए यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आज इस मां का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आ रहा हूं। या तो मुझे मौत दे देना या फिर जीत दे देना।
आज इस 80 साल की मां के घर ईडी की रेड करवाकर किरोड़ीलाल मीणा साहब आपने ये पाप किया है। इस मां का आशीर्वाद लेकर फिर मैं जंग में आ रहा हूं। अगर हिम्मत है तो लड़कर दिखा देना। इस दौरान उनकी मां उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनका रोना नहीं रुकता।
https://twitter.com/NarendraKemari/status/1717590273113694590?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1717590273113694590%7Ctwgr%5E56a537d4ac41aefc04bd36e2942c361785a423b1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.freepressjournal.in%2Findia%2Frajasthan-elections-2023-congress-mla-cries-profusely-embraces-mother-after-ed-raids-against-him-video-goes-viral
हुडला ने मीणा पर लगाया साजिश रचने का आरोप
गौरतलब है कि ईडी की जांच के लिए विधायक ओपी हुडला जैसे ही अपने होटल से निकले तो उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने उन पर रीट परीक्षा में पैसे लेने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ साजिश रची है। हुडला ने कहा, "अगर आरोप सच साबित हुए तो मैं उसी दिन अपनी जान दे दूंगा।" बता दें कि बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाईमाधोपुर से मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें: मोदी, योगी, शाह…चुनाव प्रचार के लिए काफी डिमांड में तीनों, पार्टियों ने सेलिब्रिटी भी कैंपेनिंग में उतारे
https://www.youtube.com/watch?v=x70o2e3pjs0
Congress MLA Om Prakash Hudla Cried: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के घर छापेमारी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। ईडी ने राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेस नेताओं के आवास पर छापेमारी की। ईडी ने महवा में कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला के परिसरों की भी तलाशी ली।
वीडियो वायरल
छापेमारी के बाद ओम प्रकाश हुडला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें अपनी मां को गले लगाते हुए रोते हुए देखा जा सकता है। हुडला रोते हुए यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आज इस मां का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आ रहा हूं। या तो मुझे मौत दे देना या फिर जीत दे देना।
आज इस 80 साल की मां के घर ईडी की रेड करवाकर किरोड़ीलाल मीणा साहब आपने ये पाप किया है। इस मां का आशीर्वाद लेकर फिर मैं जंग में आ रहा हूं। अगर हिम्मत है तो लड़कर दिखा देना। इस दौरान उनकी मां उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनका रोना नहीं रुकता।
हुडला ने मीणा पर लगाया साजिश रचने का आरोप
गौरतलब है कि ईडी की जांच के लिए विधायक ओपी हुडला जैसे ही अपने होटल से निकले तो उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने उन पर रीट परीक्षा में पैसे लेने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ साजिश रची है। हुडला ने कहा, “अगर आरोप सच साबित हुए तो मैं उसी दिन अपनी जान दे दूंगा।” बता दें कि बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाईमाधोपुर से मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें: मोदी, योगी, शाह…चुनाव प्रचार के लिए काफी डिमांड में तीनों, पार्टियों ने सेलिब्रिटी भी कैंपेनिंग में उतारे