---विज्ञापन---

सीएम गहलोत ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात, जल जीवन मिशन के तहत अब हर घर पहुंचेगा नल

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। सीएम गहलोत ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदेशभर में 45 योजनाओं के लिए 628 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। CM गहलोत की इस स्वीकृति से जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में चल रहे विभिन्न कार्यों को गति मिलेगी तथा […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 4, 2022 23:20
Share :
CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। सीएम गहलोत ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदेशभर में 45 योजनाओं के लिए 628 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। CM गहलोत की इस स्वीकृति से जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में चल रहे विभिन्न कार्यों को गति मिलेगी तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण हो सकेंगे, जिससे गांव-ढाणी तक लोगों को नल से जल उपलब्ध हो सकेगा।

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया कि, “राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थिति एवं छितराई बसावट को देखते हुए हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है। इसी क्रम में जल जीवन मिशन के तहत प्रदेशभर में 45 योजनाओं के लिए 628 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने बताया कि इस स्वीकृति से जल जीवन मिशन के अंर्तगत प्रदेश में चल रहे विभिन्न कार्यों को गति मिलेगी तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण हो सकेंगे, जिससे गांव-ढाणी तक लोगों को नल से जल उपलब्ध हो सकेगा।

बता दें इस स्वीकृति के अंतर्गत प्रदेश के करौली जिले में 12 योजनाएं, बीकानेर एवं उदयपुर में 6-6 जैसलमेर तथा पाली में 4-4, हनुमानगढ़ में 3 और अलवर, राजसमंद, सवाई माधोपुर जिले में 2-2 तथा श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, सीकर, बांसवाड़ा में 1-1 योजना क्रियान्वित की जा सकेंगी। कार्यों के पूर्ण होने पर इन क्षेत्रों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित हो सकेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 04, 2022 11:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें