Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने शनिवार को अपने आवास पर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा पर बैठक की। उन्होंने कहा कि पुलिस का पूरा ध्यान अपराधियों को पकड़कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने पर होना चाहिए।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों को सजा दिलवाकर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलवाना सुनिश्चित करें ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राजस्थान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का प्रदेशभर में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है तथा आपराधिक दर में निरंतर कमी आई है।
और पढ़िए – ग्वालियर-चंबल अंचल पर क्यों है BJP की नजर, CM शिवराज से लेकर सिंधिया-तोमर तक सब एक्टिव
पीड़ित परिवार को गुमराह करने वालों पर होगी कार्रवाई
सीएम ने कहा कि विभिन्न परिस्थितियों एवं घटनाओं में शव को लेकर धरने पर बैठने, रास्ता रोकने तथा कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने जैसे मामलों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पीड़ित परिवार को गुमराह किया जाता है तथा पुलिस व प्रशासन के प्रति भड़काने का कार्य किया जाता है।
इससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था बिगड़ने के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस की सजगता से पकड़े गए नासिर और जुनैद हत्याकांड के आरोपी
सीएम ने नासिर और जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस की सजगता की तारीफ की। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस की टीम ने 7 राज्यों में तलाशी की तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
और पढ़िए – MP कांग्रेस की कल होगी बड़ी बैठक, कमलनाथ सहित सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, एडीजी एसओजी एटीएस अशोक राठौड़, एडीजी क्राइम दिनेश एमएनए, एडीजी इंटेलिजेंस एस. सेंगथिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By