---विज्ञापन---

राजस्थान

जयपुर हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा सख्त, अधिकारियों को लगाई फटकार

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को फटकार लगाई. सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्रंक एंड ड्राइव और ओवरलोडिंग के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस निलंबित करने, हाईवे किनारे अवैध कट हटाने और ब्लैक स्पॉट्स के सुधार कार्य पूरे करने के आदेश दिए.

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 3, 2025 22:50
Jaipur Accident Bhajanlal Sharma
जयपुर में सड़क हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की बैठक

जयपुर में हुए भीषण हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने सख्ती दिखाई है और अधिकारियों को फटकर लगाई है. सीएम ने अधिकारियों को सड़कों पर ड्रंक एंड ड्राइव और ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में पुलिस, ट्रैफिक, परिवहन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को तलब किया गया.

सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

बैठक में सीएम शर्मा ने अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आप भी तो देश और प्रदेश के नागरिक हैं, जनता की सुरक्षा आपकी पहली जिम्मेदारी है. किसी भी सूरत में आम जनता परेशान नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसों पर रोक लगाने के लिए अब सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि शहर के साथ-साथ हाईवे पर भी तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने (Drunk & Drive) के मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाए.

---विज्ञापन---

दिए दिशानिर्देश

इसके साथ मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई हो. बार-बार नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस निलंबित किए जाएं. हाईवे किनारे के अवैध कट और अतिक्रमण हटाए जाएं. ड्राइवरों की आंखों की अनिवार्य जांच की जाए. ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो. सर्दी और कोहरे को देखते हुए रिफ्लेक्टर व सड़क सुधार की व्यवस्था तुरंत की जाए. सभी बचे हुए ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर सुधार कार्य पूरे किए जाएं.

सूत्रों की मानें तो हरमाड़ा हादसे के दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी की लापरवाही भी सामने आई है, जिसके चलते संबंधित अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में डंपर चालक ने क्यों ली 14 लोगों की जान? पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

बता दें कि जयपुर के हरमाड़ा में नशे में धुत डंपर चालक ने कई गाड़ियों और सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बता दें कि राजस्थान में कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को फटकार लगाई है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

First published on: Nov 03, 2025 10:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.