---विज्ञापन---

सीएम गहलोत ने जोधपुर को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की दी सौगात, बोले- अब खेलों के लिए बनेगा बेहतर माहौल

जोधपुर: सीएम गहलोत आज जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने जोधपुर को कई प्रकार की सौगातें दी हैं। सीएम गहलोत ने यहां यहां राज्य क्रीड़ा संस्थान का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने जोधपुर के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास समारोह को भी संबोधित किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 11, 2022 23:33
Share :
CM Ashok gehlot
CM Ashok gehlot

जोधपुर: सीएम गहलोत आज जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने जोधपुर को कई प्रकार की सौगातें दी हैं। सीएम गहलोत ने यहां यहां राज्य क्रीड़ा संस्थान का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने जोधपुर के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास समारोह को भी संबोधित किया।

इस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, “प्रदेश सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए हर स्तर पर बहुआयामी सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन से राजस्थान में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है तथा खेल प्रतिभाओं को व्यापक प्रोत्साहन मिल रहा है। इससे आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान का नाम रोशन करेंगे।

वहीं जोधपुर के सर्वांगीण विकास के 374.53 करोड़ के विकास कार्याें का शिलान्यास, 20.91 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हेतु भूमिपूजन किया, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। कॉम्प्लेक्स से संबंधित मानचित्रों, मॉडल का अवलोकन किया।इस अवसर पर पौधारोपण भी किया।

---विज्ञापन---

इसके अलावा सीएम ने यहां बजट को लेकर कहा कि, ‘हम अगली बार युवाओं के अलग से बजट ला रहे हैं। उसके लिए कल हमने प्री बजट मीटिंग ली थी। इस मीटिंग में NGO और सामाजिक संस्थाएं शामिल थीं, उन्होंने हमें बजट के लिए सुझाव दिए। मैं आपको बता दूं कि कल हमने सुबह बजट के लिए सुझाव की विज्ञप्ति निकाली थी, आपको यह जानकर यकीन नहीं होगा कि सिर्फ 12 घंटे में लोगों ने 21 हजार सुझाव दे दिए।

ये इस सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि की तरह ही है। सरकार यह बजट प्रदेश की जनता के लिए ही बना रहे हैं। तो इसमें लोगों के सुझाव की जरूरतों को ध्य़ान में रखा जाए तो यह ज्यादा सफल होता है। अब जिसके लिए बजट बनना है उनकी जरूरतों को वही लोग ही अच्छे से बता पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 11, 2022 11:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें