CM Ashok Gehlot: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को डूंगरपुर दौरे पर रहे। इससे पहले वे कोटा पहुंचे। जहां वे एयरपोर्ट मीडिया से मुखातिब हुए। बीबीसी पर आईटी के सर्वे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एजेंसियां दबाव में है। एजेंसियों को निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए। लेकिन एजेंसियों को दबाव में काम करना पड़ रहा है।
बीबीसी पर लोगों का विश्वास
सीएम ने एनडीए और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीबीसी को टारगेट बनाने से देश की बदनामी विश्व में हुई है। बीबीसी पर छापे क्यों डाले गए, यह जानकारी देश की जनता को देनी होगी। बीबीसी की विश्वसनीयता पूरे विश्व में है। मैं 40 साल से देख रहा हूं कि बीबीसी की न्यूज पर आज भी लोगों में विश्वास है। ऐसे में केंद्र को छापे का कारण लोगों को बताना चाहिए।
सीएम ने कहा कि एनडीए सरकार क्या चाहती है, यह समझ से परे है। पूरे देश में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी को लेकर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली है, ताकि देश में महंगाई व बेरोजगारी खत्म हो, प्यार मोहब्बत, भाईचारा बना रहे और गरीबी के बीच का अंतर समाप्त हो।
और पढ़िए –Rajasthan Politics: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल साध रहे एक तीर से दो निशाने, जानें…
इन्होंने एजेंसियों को जिस प्रकार से प्रभावित कर रखा है, किसी भी कीमत पर उचित नहीं कहा जा सकता। अब BBC पर हमला किया है, BBC की क्रेडिबिलिटी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी है देश में और दुनिया के अंदर, आज भी गांवों के लोग जो हैं वो बीबीसी सुनते हैं और ये कहते हैं कि, हां BBC में न्यूज आ गई। pic.twitter.com/ztAncCaRrh
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2023
टारगेट कर मारे जा रहे छापे
उन्होंने एजेंसियों द्वारा डाले जा रहे छापों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने तीनों एजेंसी को प्रभावित किया है। किसी भी कीमत पर उन्हें उचित नहीं कहा जा सकता है। दुर्भाग्य से सभी एजेंसियां इनके दबाव में काम कर रही हैं। टारगेट करके छापे डाले जा रहे हैं।
यहां तक कि ज्यूडिशरी भी। कई फैसले ऐसे आ रहे हैं, जिस पर लोग भी आश्चर्य कर रहे हैं। ऐसे में यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होते है वहां टारगेट कर छापे मारे जा रहे हैं।