---विज्ञापन---

Chittorgarh: सहकारिता मंत्री ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण, लाभार्थियों को वितरित किए गारंटी कार्ड

Chittorgarh: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार तक चित्तौड़गढ़ में 4 लाख 2 हजार 408 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। लाभार्थियों को वितरित किए गारंटी कार्ड सहकारिता मंत्री उदयलाल […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 22, 2023 13:09
Share :
Chittorgarh, Udaylal Anjna Inspected Mahangai Rahat Camp

Chittorgarh: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार तक चित्तौड़गढ़ में 4 लाख 2 हजार 408 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।

लाभार्थियों को वितरित किए गारंटी कार्ड

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत सतखंडा में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने आमजन को शिविर में दी जा रही राहत के संबंध में जानकारी प्रदान कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया ।

आमजन उठाए विभिन्न योजनाओं का लाभ

राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने ग्राम पंचायत कन्नौज में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। जाड़ावत ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लोग सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

First published on: Jun 22, 2023 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें