Budget Reaction 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया। इसको लेकर अब पक्ष-विपक्ष के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट हिंदुस्तान को ग्रीन ग्रोथ की दिशा में तेजी से आगे ले जाएगा।
सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी द्वारा प्रस्तुत किया गया #AmritKaalBudget सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना को समर्पित है। जो समावेशी विकास की दिशा में देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।
---विज्ञापन---— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) February 1, 2023
वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 में पूंजीगत व्यय में 33 प्रतिशत की (Budget Reaction 2023) वृद्धि करते हुए इसे जीडीपी के 3.3 प्रतिशत के स्तर तक ले जाया गया है, वहीं दूसरी ओर कल्याणकारी खर्चों में भी वृद्धि की गई है। यह बजट पूरी तरह से किसान, महिला, नौकरी-पेशा, व्यापारी और युवाओं सहित सभी वर्गों की खुशहाली को समर्पित है।
और पढ़िए – Delhi News: केजरीवाल सरकार ने किया नए सेना भवन के निर्माण का रास्ता साफ
सरकार ने मध्यम वर्ग को दी बड़ी राहत
राजे ने वित्त मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि 7 लाख रुपए की आय को टैक्स फ्री करके (Budget Reaction 2023) मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज की आपूर्ति 1 साल तक के लिए बढ़ाने, कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाने, यूरिया सब्सिडी को दोगुनी से अधिक करने के जो प्रयास इस बजट में किए गये हैं, वह प्रशंसनीय है।
महिलाओं के लिए सौगात है महिला सम्मान बचत पत्र योजना
पूर्व सीएम ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र के माध्यम से महिलाओं को 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से बचत पत्र खरीदने की सुविधा देना महिलाओं के लिए सौगात है। उन्होंने कहा कि पीएम कौशल विकास योजना 4.0 के माध्यम से 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देने जैसी घोषणाएं देशवासियों के लिए सौगात है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By