---विज्ञापन---

आखिरकार मान गई महारानी! बीजेपी निकालेगी 4 परिवर्तन यात्राएं, 2 सितंबर को जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी

Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में दोनों ही पार्टियां अपने चुनावी अभियान को धार देने में जुटी है। आज जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल, चुनाव प्रबंधन कमेटी […]

Edited By : Kumar Gaurav | Updated: Aug 22, 2023 22:53
Share :
Rajasthan Politics, BJP Parivartan Yatra Start from 2 september

Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में दोनों ही पार्टियां अपने चुनावी अभियान को धार देने में जुटी है। आज जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल, चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नारायण पंचारिया, संगठन महासचिव चंद्रशेखर, वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ समेत पार्टी के आला नेता शामिल होंगे।

बीजेपी ने अब तक जनाक्रोश अभियान और नहीं सहेगा राजस्थान जैसे अभियान चलाकर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। अब चुनाव से पहले बीजेपी पूरे प्रदेश में 4 परिवर्तन यात्राएं निकालने जा रही है। यह चारों परिवर्तन यात्राएं प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। इन यात्राओं की शुरुआत 2 सितंबर को सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से होगी। पहली यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे करेगी।

---विज्ञापन---

ये नेता करेंगे नेतृत्व

इसके बाद 3,4 और 5 सितंबर को तीन अलग-अलग स्थानों से यह परिवर्तन यात्राएं रवाना की जाएगी। इन यात्राओं को क्रमशः गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं इन यात्राओं का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया करेंगे। इसको लेकर पार्टी द्वारा फिलहाल विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।

यह यात्राएं चार अलग-अलग स्थानों से निकाली जाएगी। पहली यात्रा जैसलमेर के रामदेवरा से दूसरी यात्रा हनुमागनढ़ के गोमामेड़ी से तीसरी यात्रा सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से और चौथी यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से निकाली जाएगी। यह चारों परिवर्तन यात्राएं 23 दिनों में प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों को कवर करेगी।

---विज्ञापन---

सभी विधानसभा सीटों को कवर करेगी यात्राएं

सवाई माधोपुर से शुरू होने वाली यात्रा पूर्वी राजस्थान की 47 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। वहीं गोगामेड़ी से शुरू होने वाली यात्रा उत्तरी और मध्य राजस्थान की 50 विधानसभा सीटें कवर करेगी। रामदेवरा से निकलने वाली तीसरी परिवर्तन यात्रा पश्चिमी राजस्थान की 51 विधानसभा सीटें कवर करेगी।

वहीं बेणेश्वर धाम से शुरू होने वाली चौथी यात्रा दक्षिणी राजस्थान की 52 विधानसभा सीटों से गुजरेगी। प्रत्येक विधानसभा सीट पर पार्टी के वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीच-बीच में प्रमुख स्थानों पर पार्टी के बड़े नेता भी परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।

25 को जयपुर में होगा समापन

चारों यात्राओं का समापन जयपुर में 25 सितंबर को होगा। यात्राओं के समापन पर जयपुर के धानक्या में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। बता देें कि धानक्या जनसंघ के बड़े नेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली है। बीजेपी के जानकारों की मानें तो पार्टी इन दिनों गुटबाजी की समस्या से जूझ रही है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अभी भी चुनावों में अपनी भूमिका को लेकर असमंजस में है। लेकिन अब बीजेपी ने उनको एक परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी सौंपकर कुछ हद तक उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया है। इससे पहले वसुंधरा पार्टी की बड़ी बैठकाें को छोड़कर राज्य इकाई की बैठक में शामिल नहीं होती थीं। जो कि पार्टी के लिए एक चिंता का विषय था।

HISTORY

Edited By

Kumar Gaurav

First published on: Aug 22, 2023 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें