---विज्ञापन---

चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर बरसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, बोले- ‘गरीबी हटाने की बजाय गरीबों की जेब डाका डाला गया’

Chittorgarh: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने महा जनसंपर्क अभियान और लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के साथ इतने लंबे समय तक देश में कांग्रेस की सरकार रही। उस […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 25, 2023 16:48
Share :
Chittorgarh, CP Joshi Address Rally in Chittorgarh

Chittorgarh: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने महा जनसंपर्क अभियान और लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के साथ इतने लंबे समय तक देश में कांग्रेस की सरकार रही। उस दौरान केवल गरीबी हटाओ के नारे दिए जाते थे। लेकिन कांग्रेस ने गरीबी हटाने की बजाय गरीबों की जेब पर डाका डाला।

संपर्क से समर्थन अभियान चला रही बीजेपी

कार्यक्रम की शुरूआत में जोशी ने दिव्यांगों को वैशाखी, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिलए श्रवण यंत्र वितरित किए। लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनीं, तब से पीएम निस्वार्थ भाव से पीड़ित, गरीब और शोषित वर्ग के लिए काम कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन अभियान में बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश भर के प्रबुद्धजनों से मुलाकात की और उनसे पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल को लेकर चर्चा की। बता दें कि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसको लेकर बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 25, 2023 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें