सिरोही: बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का सिरोही के सरूपगंज टोल नाके पर शिव सैनिकों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान शिव सैनिक वंदेमातरम एवं भारत माता के जयकारों के साथ शिवसेना के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे।
भाजपा पर लोगों के साथ वादाखिलाफी का लगाया आरोप
परिवर्तन संकल्प यात्रा के सरूपगंज टोल नाका पहुंचने से पहले यूपी राज्य प्रमुख जनार्दन शर्मा, जिला प्रमुख रमेश रावल, आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, तहसील प्रमुख नरेश लोधी, स्वरूपगंज प्रखंड प्रमुख नरेंद्रसिंह, रोहिड़ा नगर प्रमुख हरिदास वैष्णव एवं ईश्वर रावल आदि यहां पहुंच गए। जैसे ही यात्रा टोल नाका से निकली शिव सैनिकों ने काले झंडे दिखाकर इसका विरोध किया। इस दौरान भाजपा पर लोगों के साथ वादाखिलाफी और विश्वासघात करने का आरोप भी लगाया गया।
यह भी पढ़ें- Watch Video: ‘मंत्री को अरब सागर में फेंक देना चाहिए…’ परिवर्तन सकंल्प यात्रा में गजेंद्र सिंह शेखावत का Video वायरल
रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर ब्रिजों से लोगों को हो रही परेशानी
प्रदर्शन करने वालों का आरोप था कि भाजपा एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी है। सरूपगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए अंडर ब्रिजों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान ज्यादातर अंडरब्रिज से आने-जाने में मुश्किल होती है। लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है इसलिए यह प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनकारियों का ये भी आरोप था कि चुनाव के समय सांसद देवजी पटेल ने आदर्श सोसाइटी के निवेशकों को गुमराह कर वोट तो हासिल किए थे। मगर उनके द्वारा आदर्श सोसाइटी में जमा पैसे लौटाने को लेकर जो वादा किया गया था उसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे आदर्श सोसाइटी निवेशकों में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
इस मामले को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल के मुख्य अतिथ्य में पिंडवाड़ा मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। उसमें भाजपा पर लोगों को गुमराह कर वोट लेने का आरोप तथा सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए भाजपा की परिवर्तन यात्रा का विरोध करने की चेतावनी दी गई थी।