---विज्ञापन---

राजस्थान

‘गोविंद डोटासरा मेरी हत्या का षडयंत्र रच रहे…’, न्यूज24 से बोले भाजपा विधायक

बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डोटासरा उनकी हत्या का षडयंत्र रच रहे हैं। अगर उन्हें कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी डोटासरा की होगी।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 19, 2025 13:35
BJP MLA Balmukund Acharya
BJP MLA Balmukund Acharya

हवा महल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाया है कि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लोगों को उकसा कर उन पर जानलेवा हमला करवाने और हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं। गौरतलब है कि गोविंद डोटासरा ने 2 दिन पहले बाल मुकुन्दाचार्य के पांच वक़्त के लाउड स्पीकर बजने से माइग्रेन होने के बयान पर टिप्पणी करते हुए उनके लिए यह कहते हुए सुरक्षा मांगी थी कि कहीं किसी दिन उन पर कोई हमला न कर दें।

उनको कैसे पता मेरी जान को खतरा

न्यूज़ 24 से बातचीत करते हुए बाल मुकुंदाचार्य ने आरोप लगाया की डोटासरा ने उनकी जान को खतरा होने और पुलिस से सुरक्षा उनके लिए मांगी है। उनको कैसे पता है कि मेरी जान को खतरा है और वह किस अधिकार से मेरे लिए सुरक्षा मांग रहे हैं। जरूर वह ही मुझ पर हमला करने की कोई साजिश रच रहे हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि उन्हें कैसे पता कि मेरी जान को खतरा है मतलब योजना उन्होंने बनाई है तभी तो वह मेरे लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। ऐसे में यदि मुझे तनिक मात्रा भी कल कुछ होता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी पेपर लीक माफिया गोविंद सिंह डोटासरा की होगी, क्योंकि यदि कल मुझ पर हमला होता है और कुछ होता है वह तो पहले ही कह देंगे कि मैं तो महाराज जी के लिए सुरक्षा की मांग कर ली थी।

ये भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल से मिलते ही बयान से पलटे बीजेपी विधायक, ऐसे कर रहे डैमेज कंट्रोल

---विज्ञापन---

डोटासरा ने किया सनातन का अपमान 

गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा अपने खिलाफ बोले गए अपशब्दों पर उन्होंने कहा कि डोटासरा ने सनातन के अपमान का अपराध किया है। देशभर में विरोध के रूप में सजा मिलेगी। मुझे जनता ने विधानसभा चुनकर भेजा है,उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए ।इसके अलावा मैं 6-6 धार्मिक पीठ का महंत भी हूं। राजस्थान संत समाज का अध्यक्ष भी हूं। लाखों लोगों की आस्था मेरे साथ जुड़ी है। डोटासरा ने इन सभी के मेरे साथ और विश्वास को ठेस पहुंचने का कार्य किया है। इसकी सजा उन्हें पूरे देश में विरोध के रूप में देखने को मिलेगी। मैं अभी कह रहा हूं कि उन्होंने मेरी हत्या करवाने की योजना बना रखी है।

लगता है सुपारी दे दी है डोटासरा जी ने मेरी

विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने आरोप लगाया कि एक विशेष समुदाय को इंगित करके उन्होंने मुझ पर आरोप लगाया है, मुझे टारगेट किया है। वरना उन्हें कैसे पता है कि मेरी जान को खतरा है। उन्होंने किसी को सुपारी दे रखी है शायद। यदि कहीं किसी ने मुझ पर उंगली भी लगाई तो उसकी सारी जिम्मेदारी है गोविंद डोटासरा की ही होगी।

ये भी पढ़ेंः वक्फ बिल पर मचे हंगामे पर BJP विधायक का बड़ा बयान, बोले- लैंड जिहाद को रोकने में होगा कारगर

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Mar 19, 2025 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें