---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan: बाइक शोरूम में लगी आग, 50 बाइकें जलकर राख, 90 लाख रुपये का नुकसान

Bike Showroom Caught Fire: धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र स्थित श्री लक्ष्मी हीरो मोटर्स की बाइक के गोदाम में शनिवार को आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखी 50 बाइक के साथ बाइक एसेसरीज भी जलकर खाक हो गईं। गोदाम में लगी आग पीड़ित के मकान तक भी पहुंच गई।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 9, 2025 00:09
Bike Showroom Caught Fire
बाइक शोरूम में लगी आग।

Bike Showroom Caught Fire in Dholpur Rajasthan: धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में शनिवार शाम को बिजली शार्ट सर्किट से एक दोपहिया वाहन के शोरूम में आग लग गई। प्लास्टिक के समान में लगी आग ने पल भर में विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

घरेलू सामान भी जलकर खाक

जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में आने से घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया। कंपनी के सब डीलर ललित त्यागी ने बताया कि शाम के समय अचानक शार्ट सर्किट की वजह से उनके बाइक के शो रूम में आग लग गई और तेज हवा की वजह से आग उनके घर तक भी पहुंच गई। आग लगते ही गोदाम और मकान में मौजूद सभी लोग जान बचाकर बाहर भागे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। लेकिन, दमकल की गाड़ियां के पहुंचने से पहले ही 50 से अधिक नई बाइक और घर में रखा दूसरा सामान जलकर खाक हो गया।

---विज्ञापन---

90 लाख रुपये का हुआ नुकसान

पीड़ित त्यागी ने बताया कि बाइक, एसेसरीज और घरेलू सामान के जल जाने से करीब 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले गोदाम में आग लगी थी। जिसके बाद आग उनके मकान तक पहुंच गई। मामले की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शोरूम के पास में है पेट्रोल पंप

---विज्ञापन---

कंपनी के शोरूम एवं गोदाम के पीछे इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप की दूरी करीब 100 मीटर के आसपास है। आग लगने से पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों में भी दहशत फैल गई। वे पेट्रोल पंप छोड़कर दूर भाग गए। बताया जा रहा है शोरूम संचालक के मकान में गैस सिलेंडर रखे हुए थे लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंच सकी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 09, 2025 12:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें