---विज्ञापन---

Bikarner News: CM ने बीकानेर में शहीदों की प्रतिमाओं का किया अनावरण, बोले- ‘राजस्थान के घर-घर में देश प्रेम और राष्ट्रीयता का जज्बा’

Bikarner News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को बीकानेर में शहीदों की शहादत को नमन किया। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर चोटियान में शहीद नायक राकेश चोटिया और सोनियासर शिवदान सिंह में शहीद हेतराम गोदारा की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने शहीदों के परिवारजनों से मुलाकात की और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 23, 2024 16:47
Share :
Bikaner News, CM Ashok Gehlot

Bikarner News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को बीकानेर में शहीदों की शहादत को नमन किया। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर चोटियान में शहीद नायक राकेश चोटिया और सोनियासर शिवदान सिंह में शहीद हेतराम गोदारा की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने शहीदों के परिवारजनों से मुलाकात की और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिमा अनावरण समारोह में कहा कि राजस्थान के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। यहां के घर-घर में राष्ट्रीयता और देश प्रेम का जज्बा है। ऐसे सपूतों के बलिदान के प्रति राष्ट्र कृतज्ञ रहेगा। गांव में शहीद की प्रतिमा स्थापित करना अनुकरणीय कार्य है। प्रतिमाओं से भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

---विज्ञापन---

शहीदों के लिए बनाया गया विशेष पैकेज

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीदों के आश्रितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए विशेष पैकेज बनाया गया है, जिसमें शहीद के बच्चों को नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही देश के विभिन्न राज्यों में शहीदों के आश्रितों को दिए जाने वाले पैकेज का अध्ययन किया जाएगा। राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले जवानों के सम्मान में आश्रितों को सर्वश्रेष्ठ पैकेज मिलें।

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री ने समारोह में धीरदेसर चोटियान के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और सोनियासर शिवदान सिंह के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने के लिए घोषणा की। इस घोषणा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

---विज्ञापन---

ये रहें उपस्थित

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन और सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल, राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोतए, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष डूंगरराम गेदर, भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, गुजरात राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल और अन्य जनप्रतिनिधिए समाजसेवी सहित आमजन उपस्थित रहे।

(https://tjc.org)

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 30, 2023 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें