Bikaner News: आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बीकानेर में कार्यकर्तााओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें भी खरीदने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि मुझे भी फोन आया था, लेकिन मैंने कह दिया कि पैसे में पशु बिकते हैं, इंसान नहीं। मेरे पास इसकी टेप भी पड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर गहलोत नहीं होते तो सच्चाई ये है कि हमारी सरकार नहीं बचती।
मैं बहुत सोच-समझकर बोल रहा हूं- मेघवाल
आपदा मंत्री ने कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बार फिर विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला उठा दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास भी फोन आया था। मेरे पास इसकी टेप भी पड़ी है, लेकिन मैं इसको ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना चाहता। उन्होंने कहा कि कल पार्टी कहेगी कि क्या बोल गए, मैं बहुत सोच-समझकर बोल रहा हूं।
मेघवाल ने आगे कहा कि बीकानेर से सरकार ने तीन मंत्री बनाए हैं। तीन ही जीते थे। कुछ और मंत्री स्तर के पद दिए हैं। ऐसे में जो सीधे मंत्री बने हैं, उनकी आगामी चुनाव में जिम्मेदारी ज्यादा है।
एकजुट होकर कार्य करें कार्यकर्ता
मेघवाल ने कार्यकर्तााओं से आह्वान करते हुए कहा एकजुट होकर कार्य करें। कार्यक्रम में कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन भी मौजूद रहे। बैठक के बाद जब उनसे मेघवाल के खरीद-फरोख्त वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये तो जांच का विषय है। वे ही बता सकेंगे।